scorecardresearch
 

बीजेपी ने की शिंदे को बर्खास्त करने की मांग

बीजेपी ने शिंदे के बयान पर आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. बीजेपी ने प्रधानमंत्री से शिंदे को बर्खास्त करने की मांग की है.इसके अलावा बीजेपी का कहना है कि प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी इस मसले पर माफी मांगे.

Advertisement
X

बीजेपी ने शिंदे के बयान पर आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. बीजेपी ने प्रधानमंत्री से शिंदे को बर्खास्त करने की मांग की है.इसके अलावा बीजेपी का कहना है कि प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी इस मसले पर माफी मांगे.

सोमवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शिंदे ने सभी हिंदूओं का अपमान किया है. आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है, इसलिए बीजेपी ने कभी मुस्लिम आतंकवाद शब्द का इस्तेमान नहीं किया.साथ ही बीजेपी ने शिंदे के बयान के खिलाफ 24 जनवरी को बीजेपी ने देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

उधर बीजेपी में आते ही कल्याण सिंह खूब गरजे और शिंदे के बयान के लिए कांग्रेस को खूब खड़ी खोटी सुनाई. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकते. केंद्र और यूपी की सरकार वोट के लिए आतंकवाद को बढ़ावा देती है. कल्याण सिंह ने प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी से शिंदे के बयान के लिए माफी मांगने के लिए कहा और सलाह दिया कि इस तरह के बयान के लिए शिंदे को पागलखाने भेजा जाना चाहिए.

Advertisement

जेडीयू ने भी गृहमंत्री शिंदे के बयान पर कड़ा ऐतराज़ ज़ाहिर किया है. पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि गृहमंत्री पर देश की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी होती है, उनके मुंह ऐसी बातें शोभा नहीं देती.

हिंदू आतंकवाद वाले बयान पर संघ ने भी गृहमंत्री शिंदे पर पलटवार किया है. संघ के नेता राम माधव ने आज ट्वीट कर के सुशील कुमार शिंदे पर तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने लिखा है कि गृहमंत्री को अब जमात-उद-दावा जैसे आतंकी संगठन बधाई दे रहे हैं. शिंदे अब असली आतंकवादियों के चहेते बन गए हैं.

उधर शिंदे के समर्थन में कांग्रेस उतर आई है. कमलनाथ ने कहा कि पार्टी पूरी तरह गृहमंत्री के साथ है. कमलनाथ के मुताबिक मुद्दे से ध्यान भटकाने की बीजेपी की साजिश कर रही है. दिग्विजय समेत तमाम नेताओ ने कहा कि शिंदे ने कुछ भी गलत नहीं कहा है.

गौरतलब है कि शिंदे के हिंदू आतंकवाद वाले बयान पर रविवार को भी बीजेपी और संघ ने जोरदार हमला बोला था. बीजेपी ने ये भी कह रखा है कि शिंदे के बयान पर सोनिया और राहुल को माफी मांगनी पड़ेगी, वरना इसके गंभीर नतीजे होंगे. हालांकि खुद सुशील शिंदे अपने बयान से मुकर चुके हैं और उनका कहना है कि उनका मतलब हिंदू आतंकवाद से नहीं बल्कि भगवा आतंकवाद से था.

Advertisement
Advertisement