scorecardresearch
 

राहुल पर नड्डा का पलटवार- रिलॉन्च की नाकाम कोशिश, चीन की मदद क्यों कर रहा एक वंश?

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच चीन विवाद को लेकर जुबानी जंग जारी है. राहुल गांधी के वीडियो ब्लॉग के जवाब में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट की बौछार की है.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फोटो: ट्विटर अकाउंट)
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फोटो: ट्विटर अकाउंट)

  • चीन के मसले पर बीजेपी-कांग्रेस में आरपार
  • राहुल गांधी के आरोपों का जेपी नड्डा ने दिया जवाब

चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार हमलावर हैं. राहुल की ओर से वीडियो ब्लॉग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया. अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से राहुल को जवाब देने का मोर्चा खुद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संभाला है. जेपी नड्डा की ओर से सोमवार को कई ट्वीट कर राहुल को घेरा गया.

बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा कि हमने एक और बार राहुल गांधी के रिलॉन्च की फेल कोशिश देखी. राहुल गांधी कमजोर फैक्ट्स के साथ अपनी बात कर रहे थे. उनकी ओर से विदेश नीति और सुरक्षा के मामलों का राजनीतिकरण किया जा रहा है. ये दिखाता है कि एक वंश किस तरह 1962 के पाप को धोना चाहता है और देश को कमजोर करना चाहते हैं.

Advertisement

जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 1950 से ही चीन ने एक वंश में रणनीतिक रूप से निवेश किया. आपको याद है 1961 में UNSC की सीट गंवा देना, यूपीए के काल में जमीन गंवा देना और 2008 में फंड साइन करना या राजीव गांधी फाउंडेशन को फंड दिलवाना हो.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि चाहे डोकलाम विवाद हो या फिर अब राहुल गांधी की ओर से हमेशा चीनी पक्ष की बात रखी गई, एक वंश चीन को मजबूत क्यों करना चाहता है और भारत को कमजोर क्यों करना चाहता है. जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि कई वर्षों से एक ही वंश पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने में लगा है, लेकिन वो सफल नहीं हो पाया है. जो पीएम मोदी को खत्म करना चाहते हैं वो अपनी खुद की पार्टी खत्म कर लेंगे.

राहुल गांधी का नया वीडियो, बोले- पीएम मोदी के 56 इंची आइडिया पर अटैक कर रहा चीन

आपको बता दें कि राहुल गांधी की ओर से वीडियो ब्लॉग के जरिए सोमवार को फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने अपनी 56 इंची नकली छवि बनाई, लेकिन चीन ने अपनी ताकत दिखाकर पीएम को डरा दिया. इससे पहले भी राहुल गांधी ने विदेश नीति पर सवाल उठाए थे, तब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जवाब दिया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement