चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार हमलावर हैं. राहुल की ओर से वीडियो ब्लॉग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया. अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से राहुल को जवाब देने का मोर्चा खुद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संभाला है. जेपी नड्डा की ओर से सोमवार को कई ट्वीट कर राहुल को घेरा गया.
बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा कि हमने एक और बार राहुल गांधी के रिलॉन्च की फेल कोशिश देखी. राहुल गांधी कमजोर फैक्ट्स के साथ अपनी बात कर रहे थे. उनकी ओर से विदेश नीति और सुरक्षा के मामलों का राजनीतिकरण किया जा रहा है. ये दिखाता है कि एक वंश किस तरह 1962 के पाप को धोना चाहता है और देश को कमजोर करना चाहते हैं.
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 1950 से ही चीन ने एक वंश में रणनीतिक रूप से निवेश किया. आपको याद है 1961 में UNSC की सीट गंवा देना, यूपीए के काल में जमीन गंवा देना और 2008 में फंड साइन करना या राजीव गांधी फाउंडेशन को फंड दिलवाना हो.
In recent years, be it Doklam or the present, @RahulGandhi Ji prefers briefings from the Chinese instead of believing India’s armed forces.
Why does one dynasty want a weak India and a strong China?
Many leaders in Congress also disapprove of one dynasty’s shenanigans!
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 20, 2020
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि चाहे डोकलाम विवाद हो या फिर अब राहुल गांधी की ओर से हमेशा चीनी पक्ष की बात रखी गई, एक वंश चीन को मजबूत क्यों करना चाहता है और भारत को कमजोर क्यों करना चाहता है. जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि कई वर्षों से एक ही वंश पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने में लगा है, लेकिन वो सफल नहीं हो पाया है. जो पीएम मोदी को खत्म करना चाहते हैं वो अपनी खुद की पार्टी खत्म कर लेंगे.
राहुल गांधी का नया वीडियो, बोले- पीएम मोदी के 56 इंची आइडिया पर अटैक कर रहा चीन
आपको बता दें कि राहुल गांधी की ओर से वीडियो ब्लॉग के जरिए सोमवार को फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने अपनी 56 इंची नकली छवि बनाई, लेकिन चीन ने अपनी ताकत दिखाकर पीएम को डरा दिया. इससे पहले भी राहुल गांधी ने विदेश नीति पर सवाल उठाए थे, तब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जवाब दिया था.