अपनी महत्वाकांक्षा और मेहनत से माइक्रोसाफ्ट जैसी दिग्गज साफ्टवेयर कंपनी खड़ी करने वाले और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बिल गेट्स ने कहा कि कोई औद्योगिक परिवारवाद स्थापित करने का उनका इरादा नहीं है और वह अपनी संपत्ति अपने बच्चों के लिए नहीं छोड़ जायेंगे.
54 वर्षीय बिल के तीन बच्चे हैं. उनके पास कुल 34 अरब पौंड की संपत्ति है. अपने सुपर ब्रेन और असाधारण ओजस्विता के बलबूते माइक्रोसाफ्ट का साम्राज्य खड़ा करने से लेकर वैश्विक गरीबी को समाप्त करने का बीड़ा उठाया.
बिल की पत्नी मेलिंडा है. उनके तीन बच्चे हैं- जेनिफर (14), रोरी और आठ वर्षीय फोबे. गेट्स ने कहा, ‘मुझे पता था कि बच्चों को संपत्ति दे देना अच्छा विचार नहीं होगा. न तो यह मेरे बच्चों और न ही समाज के लिए अच्छा होगा. मेरे समक्ष एक सवाल था कि क्या मैं कुछ ऐसा कर सकता हूं जो अमिट छाप छोड़े ?
गेट्स ने कहा, ‘1960 के दशक में दो करोड़ से अधिक बच्चों की प्रति वर्ष मौत हो रही थी. अब यह संख्या कम हुई है और 80 से 90 लाख के बीच है. साफ तौर पर अद्भूत प्रगति हुई है.’
उन्होंने कहा कि साल में एक बार मैं अफ्रीका और भारत की यात्रा पर जाने को इच्छुक हूं. मुझे जमीनी स्थिति के बारे अनुभव हासिल करना पसंद है. इन देशों में मैं ज्यादा जाना नहीं जाता हूं.’
जहां तक बच्चों के लिए विरासत छोड़ने का सवाल है तो उन्होंने कहा, ‘मैं बच्चों के लिए कुछ धन तो दूंगा लेकिन संपत्ति का बड़ा हिस्सा नहीं.’