scorecardresearch
 

अपने बच्चों के लिए संपत्ति नहीं छोड़ेंगे बिल गेट्स

अपनी महत्वाकांक्षा और मेहनत से माइक्रोसाफ्ट जैसी दिग्गज साफ्टवेयर कंपनी खड़ी करने वाले और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बिल गेट्स ने कहा कि कोई औद्योगिक परिवारवाद स्थापित करने का उनका इरादा नहीं है और वह अपनी संपत्ति अपने बच्चों के लिए नहीं छोड़ जायेंगे.

Advertisement
X

अपनी महत्वाकांक्षा और मेहनत से माइक्रोसाफ्ट जैसी दिग्गज साफ्टवेयर कंपनी खड़ी करने वाले और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बिल गेट्स ने कहा कि कोई औद्योगिक परिवारवाद स्थापित करने का उनका इरादा नहीं है और वह अपनी संपत्ति अपने बच्चों के लिए नहीं छोड़ जायेंगे.

54 वर्षीय बिल के तीन बच्चे हैं. उनके पास कुल 34 अरब पौंड की संपत्ति है. अपने सुपर ब्रेन और असाधारण ओजस्विता के बलबूते माइक्रोसाफ्ट का साम्राज्य खड़ा करने से लेकर वैश्विक गरीबी को समाप्त करने का बीड़ा उठाया.

बिल की पत्नी मेलिंडा है. उनके तीन बच्चे हैं- जेनिफर (14), रोरी और आठ वर्षीय फोबे. गेट्स ने कहा, ‘मुझे पता था कि बच्चों को संपत्ति दे देना अच्छा विचार नहीं होगा. न तो यह मेरे बच्चों और न ही समाज के लिए अच्छा होगा. मेरे समक्ष एक सवाल था कि क्या मैं कुछ ऐसा कर सकता हूं जो अमिट छाप छोड़े ?

गेट्स ने कहा, ‘1960 के दशक में दो करोड़ से अधिक बच्चों की प्रति वर्ष मौत हो रही थी. अब यह संख्या कम हुई है और 80 से 90 लाख के बीच है. साफ तौर पर अद्भूत प्रगति हुई है.’

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि साल में एक बार मैं अफ्रीका और भारत की यात्रा पर जाने को इच्छुक हूं. मुझे जमीनी स्थिति के बारे अनुभव हासिल करना पसंद है. इन देशों में मैं ज्यादा जाना नहीं जाता हूं.’

जहां तक बच्चों के लिए विरासत छोड़ने का सवाल है तो उन्होंने कहा, ‘मैं बच्चों के लिए कुछ धन तो दूंगा लेकिन संपत्ति का बड़ा हिस्सा नहीं.’

Advertisement
Advertisement