scorecardresearch
 

राहुल की पीएम उम्मीदवारी पर मुखर हुई बिहार कांग्रेस, कहा-उनके आने से सांप्रदायिकता पर लगेगी लगाम

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद अब बिहार कांग्रेस भी राहुल गांधी की पीएम उम्मीदवारी पर मुखर हो गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने मनमोहन सिंह के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि राहुल के प्रधानमंत्री बनने से देश में सांप्रदायिक ताकतों का दमन होगा.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद अब बिहार कांग्रेस भी राहुल गांधी की पीएम उम्मीदवारी पर मुखर हो गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने मनमोहन सिंह के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि राहुल के प्रधानमंत्री बनने से देश में सांप्रदायिक ताकतों का दमन होगा.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'सांप्रदायिक ताकतें देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को तबाह करना चाहती हैं. राहुल के पीएम बनने से देश के युवा वर्ग में नया जोश और ताकत आएगी औऱ सांप्रदायिक ताकतों पर लगाम लगेगी.'

उन्होंने कहा कि राहुल किसानों, अल्पसंख्यकों, दलितों, युवाओं और गरीबों को बहुत अच्छे से समझते हैं. वह खुद प्रधानमंत्री पद नहीं चाहते, लेकिन देश को उनके नेतृत्व की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement