11:25 PM गुरुवार को जमानत की अर्जी दाखिल करेंगे पी चिदंबरम
11:05 PM कांग्रेस चिदंबरम की गिरफ्तारी के खिलाफ कल विरोध प्रदर्शन नहीं करेगी: सूत्र
10:52 PM पी चिदंबरम को सीबीआई के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा
10:40 PM पी चिदंबरम की ओर से कल ही जमानत अर्जी दाखिल होगी
10:20 PM दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम गिरफ्तार
10:10 PM दिल्ली: चिदंबरम को कल सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा
10:04 PM दिल्ली: रातभर सीबीआई मुख्यालय में रहेंगे पी चिदंबरम
10:00 PM दिल्ली: चिदंबरम को लेकर सीबीआई मुख्यालय पहुंची सीबीआई की टीम
09:55 PM दिल्ली: चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय ले जाया जा रहा है
09:46 PM दिल्ली: सीबीआई ने पी चिदंबरम को हिरासत में लिया
09:43 PM दिल्ली: पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
09:41 PM दिल्ली: चिदंबरम के घर के बाहर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हटा रही है पुलिस
09:39 PM ये राजनीतिक बदले की कार्रवाई: कार्ति चिदंबरम
09:34 PM दिल्ली: सीबीआई मुख्यालय पहुंचे सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर
09:30 PM दिल्ली पुलिस की टीम भी चिदंबरम के घर मौजूद
09:22 PM दिल्ली: किसी भी वक्त हो सकती है चिदंबरम की गिरफ्तारी
09:16 PM दिल्ली: चिदंबरम से पूछताछ कर रही है सीबीआई की टीम
09:16 PM दिल्ली: जोरबाग में चिदंबरम के घर पर सीबीआई की 3 टीम मौजूद
09:12 PM दिल्ली पुलिस के 20 जवान चिदंबरम के घर के बाहर मौजूद
09:10 PM दिल्ली: ईडी की भी एक टीम चिदंबरम के घर पर मौजूद
09:06 PM दिल्ली: चिदंबरम के घर में मौजूद सीबीआई की टीम, दिल्ली पुलिस से मांगी मदद
09:04 PM दिल्ली: चिदंबरम के दरवाजे पर खड़ी है सीबीआई की टीम
09:00 PM दिल्ली: चिदंबरम के घर पहुंची सीबीआई की दो टीम
08:56 PM दिल्ली: दीवार फांदकर चिदंबरम के घर में घुसी सीबीआई की टीम
08:55 PM दिल्ली: चिदंबरम के घर पहुंची सीबीआई और ईडी की टीम
08:47 PM दिल्ली: चिदंबरम के घर पहुंचने वाली है सीबीआई और ईडी की टीम
08:43 PM दिल्ली: सीबीआई की टीम कांग्रेस दफ्तर से निकलकर चिदंबरम के घर के लिए रवाना
08:42 PM दिल्ली में जोर बाग में अपने घर पहुंचे पी चिदंबरम
08:41 PM दिल्ली के जोरबाग में चिदंबरम के घर कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी भी मौजूद
08:40 PM कांग्रेस दफ्तर से निकलकर अपने घर पहुंचे पी. चिदंबरम
08:30 PM कांग्रेस दफ्तर पहुंची CBI टीम, चिदंबरम को कर सकती है गिरफ्तार
08:20 PM कांग्रेस दफ्तर की ओर सीबीआई टीम रवाना, चिदंबरम को कर सकती है गिरफ्तार
08:17 PM INX मीडिया केस में मैं आरोपी नहीं: पी चिदंबरम
08:16 PM स्वतंत्रता लोकतंत्र का सिद्धांत: पी चिदंबरम
08:15 PM कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं पी चिदंबरम
08:11 PM दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे पी चिदंबरम
08:05 PM कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
07:49 PM सरक्रीक इलाके में पाकिस्तान ने तैनात किए एसएसजी कमांडो
07:34 PM पाकिस्तान में परफॉर्मेंस को लेकर सिंगर मीका ने मांगी माफी
07:20 PM बिहार के बक्सर में वकील की गोली मारकर हत्या
07:00 PM टेरर फंडिंग केस: पूर्व MLA राशिद इंजीनियर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
06:38 PM नक्सलियों के खात्मे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक
06:08 PM चिदंबरम की बढ़ी मुश्किल, सीबीआई ने जारी किया लुकआउट नोटिस
05:53 PM 20 सितंबर को राजनाथ सिंह और वायु सेना प्रमुख को पहला राफेल सौंपेगा फ्रांस
05:41 PM दिल्ली: तीन दिनों में पहली बार घटा यमुना का जलस्तर
05:29 PM सरकारी सेवा और PSU में महिला ड्राइवरों की नियुक्ति करेगी केरल सरकार
05:08 PM हमें नहीं पता कहां हैं पी चिदंबरम: सलमान खुर्शीद
04:58 PM चिदंबरम मामले में शुक्रवार को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
04:50 PM हिमाचल प्रदेश: मनाली-लेह राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने संभाला मोर्चा
04:34 PM दिल्ली: रतुल पुरी को झटका, गैर जमानती वॉरंट रद्द करने की याचिका कोर्ट में खारिज
04:15 PM J-K: राजौरी के सुंदरबनी में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
03:50 PM लखनऊ: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
03:32 PM रेल मंत्रालय ने रेलवे इकाइयों को प्लास्टिक बैन को लागू करने को निर्देश दिए
03:22 PM जम्मू-कश्मीरः आज जम्मू में कई मदरसे खुले
Jammu & Kashmir: Several Madarsas reopen in JAMMU today. pic.twitter.com/eFbwfci5LM
— ANI (@ANI) August 21, 2019
02:51 PM डेढ़ महीने में बीजेपी ने देशभर में 3 करोड़ 80 लाख से ज्यादा नए सदस्य बनाए
02:41 PM महाराष्ट्रः कांग्रेस MLA निर्मला गावित, NCP नेता रश्मि बागल शिवसेना में शामिल
02:32 PM भाजपा ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को घेरा, बताया-हिंदी विरोधी
02:19 PM राजस्थान: बाड़मेर के चौहटन में वाहन हुआ हादसे का शिकार, 3 जवानों की मौत
Rajasthan: 3 jawans have lost their lives, 3 jawans seriously injured after a defence truck rolled down a hill in Barmer's Chauhtan, today. pic.twitter.com/4VXEl4GjVt
— ANI (@ANI) August 21, 2019
02:11 PM आरजेडी में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग उठी
02:01 PM INX मीडिया केसः चिदंबरम की ओर से कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा SC के कोर्ट नंबर 3 में मौजूद
01:56 PM महाराष्ट्र: उल्टी की शिकायत के बाद पुणे के रामभाऊ म्हालगी स्कूल के 22 छात्र अस्पताल में भर्ती
01:34 PM पीएम नरेंद्र मोदी बोले- भारत और जाम्बिया का संबंध बहुत पुराना
PM Narendra Modi: The relation of India and Zambia is older than the independence of Zambia. It is a significant friend and trustworthy partner of India. We believe in the same democratic values and the joint ambitions for development connect the two countries. pic.twitter.com/eLB5BvuZmW
— ANI (@ANI) August 21, 2019
01:11 PM दिल्ली: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की
Delhi: BJP Working President JP Nadda holds a meeting with party workers at BJP headquarters. pic.twitter.com/cyuj811NW0
— ANI (@ANI) August 21, 2019
01:02 PM आर्टिकल 370 रद्द किए जाने के बाद कश्मीर में 400 लोग अरेस्ट, हरियाणा की जेलों में भेजा
12:59 PM दिल्ली HC: यूपी पुलिस के कांस्टेबल ने उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की हत्या के आरोपों को दी चुनौती
Custodial death of father of Unnao rape survivor case: One of the accused Amir Khan (Constable in UP police) has approached Delhi High Court challenging the framing of charges against him in connection with the custodial death case. pic.twitter.com/yAi4LXuinV
— ANI (@ANI) August 21, 2019
12:53 PM दिल्ली-हावड़ा के बीच बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड रेल मंत्री पीयूष गोयल का ऐलान
12:49 PM राहुल गांधी बोले- पी. चिदंबरम के खिलाफ ED और CBI का इस्तेमाल कर रही सरकार
12:42 PM राज ठाकरे के समर्थन में आए उद्धव ठाकरे, बोले- ईडी की जांच से कुछ नहीं निकलेगा
12:24 PM उत्तराखंडः उत्तरकाशी में राहत सामग्री ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर क्रैश
12:07 PM सशस्त्रबलों में मानवाधिकारों और भ्रष्टाचार के मामलों की शिकायतों के लिए अलग विभाग बनेगा
11:54 AM योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट में शामिल नए मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
11:26 AM उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद अब तक 20 लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
11:12 AM रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना मुख्यालय को लेकर विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी
11:03 AM पी. चिदंबरम के खिलाफ ED ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर
10:52 AM जस्टिस एनवी रमना ने चिदंबरम की याचिका मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के पास भेजी
10:38 AM एग्मोर में तमिलनाडु विद्युत बोर्ड कार्यालय में आग लगी, 3 लोग झुलसे
10:22 AM MP:पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन के बाद राज्य में तीन दिवसीय शोक की घोषणा की
Madhya Pradesh government declares three-day mourning in the state following the demise of former Chief Minister and BJP leader, Babulal Gaur, today. His last rites will be performed with state honours. (file pic) pic.twitter.com/1VNCOMjRO5
— ANI (@ANI) August 21, 2019
09:53 AM चिदंबरम पर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार, कुछ देर में SC में सुनवाई
09:51 AM पी. चिदंबरम पर बोले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद-यह बहुत गलत है
09:38 AM INX मीडिया केसः कार्ति चिदंबरम चेन्नई स्थित अपने घर से निकले, मीडिया के सवालों का नहीं दिया जवाब
09:24 AM राजस्थानः पोखरण में मिला बम, इलाके में दहशत फैली
09:19 AM सीबीआई और ED पी. चिदंबरम की याचिका का आज सुप्रीम कोर्ट में विरोध करेंगे
09:12 AM भोपालः पूर्व CM बाबूलाल गौर का दोपहर 2:00 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा
08:56 AM MP: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व CM बाबूलाल गौर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है
08:31 AM पूर्व CM बाबूलाल गौर के निधन के समाचार ने द्रवित कर दियाः कैलाश विजयवर्गीय
भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर जी के निधन के समाचार ने द्रवित कर दिया। वे सिर्फ नेता नहीं, भाजपा की राजनीतिक सोच वाले मार्गदर्शक भी थे। उनके साथ पार्टी के एक युग का अवसान हो गया। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे!ॐ शांति! pic.twitter.com/FcZsacyfQ5
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) August 21, 2019
08:30 AM INX मीडिया केसः CBI की टीम फिर चिदंबरम के आवास पर पहुंची
08:27 AM उत्तर प्रदेश में आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार
08:06 AM महाराष्ट्र: भिवंडी में कारखाने में आग लगी, दो दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे
Maharashtra: A fire broke out in a factory located in Chandan Park, Narpoli of Bhiwandi, earlier this morning. Two fire tenders are present at the spot. pic.twitter.com/QEMgojqmPD
— ANI (@ANI) August 21, 2019
07:57 AM कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बाबूलाल गौर के निधन पर जताया दुख
बाबू लाल ग़ौर जी के देहांत से मुझे गहरा दुख हुआ। राजनीतिक जीवन में हम दो ध्रुवों पर रहे लेकिन व्यावहारिक रूप से वो मेरे दिल के बेहद क़रीब थे। जब भी मिले पूरी गर्मजोशी के साथ मिले। जो भी किया पूरी ईमानदारी से किया। ग़ौर साहब के जाने से मैंने एक राजनीतिक साथी खो दिया। श्रद्धांजलि !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 21, 2019
07:51 AM G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के साथ कश्मीर पर चर्चा करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
07:36 AM भोपालः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन
07:32 AM महाराष्ट्रः विपक्षी दल ईवीएम के खिलाफ आज मार्च निकालेंगे
06:46 AM दिल्ली: यमुना का जलस्तर 206.60 मीटर के पार
06:36 AM अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया कश्मीर पर मध्यस्थता का प्रस्ताव
06:16 AM दिल्ली यूनिवर्सिटी में 12 सितंबर को होगी छात्रसंघ चुनाव की वोटिंग
05:42 AM INX मीडिया केस: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक इंतजार करे CBI- चिदंबरम के वकील
05:00 AM दिल्ली: लोहा पुल पूरी तरह बंद, साहिबाबाद-नई दिल्ली ट्रेन का रूट बदला
04:42 AM INX केस: पी.चिदंबरम की याचिका पर आज सुनवाई कर सकता है सुप्रीम कोर्ट
03:48 AM जी-7 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कश्मीर मुद्दे पर चर्चा करेंगे डोनाल्ड ट्रंप
03:22 AM अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की पेशकश की
02:39 AM योगी सरकार का आज होगा कैबिनेट विस्तार, नए चेहरों को मिल सकती है जगह
01:40 AM ध्वनि प्रदूषण हुआ तो पुलिस थाना इंचार्ज की होगी जवाबदेही- इलाहाबाद हाईकोर्ट
01:17 AM जम्मू-कश्मीर: दो हफ्ते बाद धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं हालात
12:59 AM कश्मीर में दूसरे दिन भी स्कूल खुले, नहीं पहुंचे ज्यादा बच्चे
12:35 AM सीबीआई के नोटिस के 2 घंटे बाद भी पेश नहीं हुए चिदंबरम
12:06 AM उत्तर प्रदेश: आज होगा योगी कैबिनेट का विस्तार
12:06 AM पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से बात की
12:06 AM कश्मीर मुद्दे पर किसी भी तरह की मध्यस्थता से अमेरिका का इनकार
12:05 AM उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ ने 5 मंत्रियों के इस्तीफे किए मंजूर
12:05 AM चिदंबरम के घर सीबीआई का नोटिस, दो घंटे के अंदर पेश होने का निर्देश