11:14 PM भारत ने वेस्टइंडीज के लिए रखा 280 रनों का लक्ष्य
11:02 PM केरल में बाढ़ का कहर, अब तक 72 लोगों की मौत, 58 गुमशुदा
10:37 PM पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश रुकी, भारत-वेस्टइंडीज मैच फिर शुरू
10:14 PM बारिश ने रोका दूसरा वनडे, भारत का स्कोर 233/4
10:06 PM भारत का चौथा विकेट गिरा, विराट कोहली 120 रन बनाकर आउट
09:47 PM विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल में 42वां शतक
09:35 PM बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहुल गांधी बोले- स्थिति बेहद गंभीर
08:43 PM ऋषभ पंत 20 रन बनाकर आउट, भारत को लगा तीसरा झटका
08:15 PM टीम इंडिया को 76 रन पर दूसरा झटका, रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट
07:50 PM जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य, कोई भी अप्रिय घटना नहीं: जम्मू-कश्मीर पुलिस
07:41 PM अगस्ता वेस्टलैंड: आयकर विभाग ने जब्त की रतुल पुरी और दीपक पुरी की संपत्ति
07:31 PM दिल्ली, रोहतक और पानीपत में अगले 2 घंटे में बारिश की संभावना
07:17 PM आयकर विभाग ने रतुल पुरी और दीपक पुरी की संपत्ति जब्त की
07:05 PM टीम इंडिया को पहला झटका, शिखर धवन 2 रन बनाकर आउट
06:33 PM वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
06:14 PM आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर गाटर गिरने से युवक की मौत
05:51 PM उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश से अब तक 26 लोगों की मौत
05:35 PM आंध्र प्रदेश: बीच सड़क पर पति ने काटा पत्नी का सिर
05:07 PM 70 साल में अनुच्छेद 370 कश्मीर में नाइंसाफी का प्रतीक बन गया था: रविशंकर प्रसाद
04:41 PM गुजरात: बारिश की वजह से अलग-अलग हादसों में अब तक 24 लोगों की मौत
04:41 PM बाढ़ के हालात की समीक्षा करने मंत्रालय कंट्रोल रूम पहुंचे CM देवेंद्र फडणवीस
04:16 PM आंध्र प्रदेश: फार्मा फैक्टरी में आग लगने से दो की मौत, एक घायल
03:48 PM बदायूं के महिला जिला अस्पताल में पिछले 50 दिन में 32 बच्चों की मौत
03:25 PM केरल: राहुल गांधी कोझिकोड एयरपोर्ट पहुंचे, बाढ़ प्रभावित इलाके का करेंगे दौरा
03:20 PM पाक पत्रकार का दावा- पाकिस्तान की सेना LOC की तरफ बढ़ रही है
03:17 PM बौखलाए इमरान खान बोले- कश्मीर में कश्मीरियों का हो रहा है दमन
02:59 PM जम्मू और कश्मीर: राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने लोगों को ईद की बधाई दी
02:40 PM पहले की तुलना में इस बार ईद पर कश्मीर में शांति का माहौल: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
02:24 PM उत्तराखंड: थल-मुनस्यारी मार्ग पर मलबा एकत्रित होने से रास्ता बंद
02:00 PM कश्मीर में छुट्टी के दिन भी खुलेंगे बैंक, करीब 3500 राशन की दुकानें भी खुली रहेंगी
01:35 PM बाढ़ से महाराष्ट्र के कई इलाकों में हालात बहुत ज्यादा खराब: आदित्य ठाकरे
01:09 PM दिल्ली: पुल का शिलान्यास करने पहुंचे थे मंत्री सत्येंद्र जैन, लोगों ने घेरा
12:50 PM हरियाणा विधानसभा चुनाव में साथ मिलकर लड़ेगी JJP और BSP
12:11 PM कश्मीर में पूरी तरह शांति, कुछ लोग कश्मीर को अशांत देखना चाहते हैं: प्रकाश जावड़ेकर
11:45 AM अमित शाह बोले- ऊपरी सदन की गरिमा को गिरने नहीं दिया, कश्मीर विकास के रास्ते पर
11:40 AM पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत में सुधार, एम्स में हैं भर्ती
11:20 AM कैलाश मानसरोवर यात्रा: तीर्थयात्रियों का 12वां जत्था लिपुलेख दर्रे से भारत लौटा
11:04 AM कर्नाटक: काबिनी नदी के ओवरफ्लो होने के बाद मैसूर में भरा पानी
10:30 AM महाराष्ट्र: कोल्हापुर जिले के शिरोली गांव में बाढ़ का पानी घुसा, राहत अभियान जारी
10:05 AM J-K पुलिस: हालात सामान्य, लोगों ने की ईद की खरीदारी, गलत सूचनाओं पर ध्यान न दें
09:53 AM केरल: तीन जगहों पर हुई लैंडस्लाइड में दबे लोग, 9 शव बरामद, बचाव कार्य जारी
09:17 AM केरल: बाढ़ और लैंडस्लाइड के चलते रेल सेवा प्रभावित, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव
08:58 AM ओडिशा: सरकारी विभागों को आदेश- हफ्ते में बाढ़ से सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की लिस्ट सौंपें
08:36 AM जम्मू-कश्मीर में ईद की खरीदारी कर रहे हैं लोग, बाजारों में उमड़ी भीड़
#JAMMU: People trade at a livestock market in the city ahead of #EidAlAdha. pic.twitter.com/yQlpPAAmVQ
— ANI (@ANI) August 11, 2019
08:11 AM कर्नाटक: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे गृह मंत्री अमित शाह
07:36 AM पिछले 6 दिनों से प्रदर्शनकारियों पर नहीं चली एक भी गोली: J-K पुलिस
06:25 AM हरियाणा के जींद में पुलिस अफसर पर रेप का आरोप, गिरफ्तारी के बाद जांच जारी
Haryana: Woman allegedly raped by an inspector rank police official in Jind. Pushpa, Deputy Superintendent of Police, Jind says, "Case registered, accused has been arrested. Medicals of both accused and the victim have been done. Further investigation underway." (10.8.19) pic.twitter.com/zUCCcalzi1
— ANI (@ANI) August 11, 2019
05:16 AM भाजपा की सक्रिय सदस्यता के लिए आज से नामांकन अभियान शुरू
05:00 AM विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज जाएंगे चीन, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
04:00 AM ओडिशा: स्वतंत्रता सेनानी दयानिधि नायक का 95 वर्ष की आयु में बरगढ़ में निधन
Odisha: Freedom fighter Dayanidhi Nayak passed away at the age of 95 in Bargarh, yesterday. (file pic) pic.twitter.com/AtpBbvAr1Q
— ANI (@ANI) August 10, 2019
03:15 AM पुलिस ने कश्मीर में गोलीबारी की मीडिया रिपोर्टों का किया खंडन, कहा-ऐसी खबरों पर न करें भरोसा
#WATCH SP Pani, IGP Kashmir denies media reports of police firing in Kashmir says,"This is to clarify some international media reports regarding firing incidents in the valley,they are wrong, no such incident has taken place. Valley has remained largely peaceful over last 1 week" pic.twitter.com/aF0SSMoIG2
— ANI (@ANI) August 10, 2019
02:27 AM बंगालः बलियाहाट पिरताल में टीएमसी नेता मैनुल एसके को गोली लगी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
01:51 AM पी. चिदंबरम ने सोनिया गांधी का नाम कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष के लिए किया था प्रस्तावित
12:53 AM सोनिया गांधी के कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले-सबसे अच्छा निर्णय
Happy to see Smt. Sonia Gandhi ji back in the saddle. It was the best decision in the current circumstances. Her experience and understanding will help guide @INCIndia. I wish her and the party all the best. pic.twitter.com/IathmJDkBq
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 10, 2019
12:03 AM जम्मू कश्मीर: उधमपुर से हटाई गई धारा 144
12:00 AM नए अध्यक्ष का चुनाव होने तक सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी
12:00 AM जम्मू कश्मीर के हालात पर चिंतित: राहुल गांधी
12:00 AM CWC में तीसरा प्रस्ताव- जम्मू-कश्मीर के हालात पर चिंता, राज्य के नेताओं की गिरफ्तारी की निंदा
12:00 AM CWC में दूसरा प्रस्ताव- सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाने पर सर्वसम्मति
12:00 AM CWC में पहला प्रस्ताव- राहुल गांधी के नेतृत्व की प्रशंसा, हर गरीब की आवाज बनकर उभरे