11:30 PM लखनऊ: महिपाट में जाली पुट्टी बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, 3 लोग गिरफ्तार
10:54 PM उत्तराखंड: रेड अलर्ट के चलते कल बंद रहेंगे उधम सिंह नगर के सभी स्कूल
10:13 PM जहीर खान को गेंदबाजी और राहुल द्रविड़ को विदेशी टेस्ट दौरों पर बैटिंग की कमान
10:11 PM रवि शास्त्री होंगे इंडियन क्रिकेट टीम के कोच
10:10 PM नोएडा: सलारपुर में 28 वर्षीय कारोबारी साजन की गोली मारकर हत्या, तफ्तीश जारी
09:40 PM केरल: कन्नूर में आरएसएस कार्यालय पर हमला, कोई हताहत नहीं
09:30 PM J&K:शोपियां में पुलिस ने बीते 25 मई की बैंक लूट के तीन आरोपियों को पकड़ा
09:00 PM J&K: बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
08:47 PM दिल्ली: बारिश से DND फ्लाईवे पर लगा 2-3 किमी लंबा जाम
08:14 PM गोरक्षकों को आतंकवादियों से लड़ना चाहिए: उद्धव ठाकरे
07:55 PM दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाइवे पर लगा भीषण जाम
07:40 PM ED ने मीसा भारती से 8 घंटे तक की पूछताछ
07:25 PM सेना प्रमुख ने श्रीनगर में लोकल आर्मी कमाण्डर के साथ की अहम बैठक
07:17 PM कई दिनों से आतंकियों की नजर अमरनाथ यात्रियों पर थी: NSA
06:55 PM रांची से पटना पहुंचे लालू यादव
चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए
06:42 PM JDU के अल्टीमेटम पर आरजेडी का जवाब- इस्तीफा नहीं देंगे तेजस्वी, पार्टी उनके साथ
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने साफ कहा है, 'तेजस्वी यादव हमारे नेता हैं, और वो किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं देंगे.'
06:20 PM अरुणाचल प्रदेश: पापमपारे में भूस्खलन से 10 लोगों की मौत
06:14 PM अमरनाथ हमला: केंद्र सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
मृतकों के परिजनों को 7-7 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख की मदद का ऐलान
06:03 PM अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले की फ्रांस ने की निंदा
06:01 PM कोच पद पर अभी फैसला नहीं, चयन समिति में मंथन जारी: बीसीसीआई
बीसीसीआई के प्रभारी सचिव अमिताभ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- कोच पर आज रात तक हो सकता है फैसला
05:25 PM सुरक्षाकर्मियों के चारों तरफ होने के बावजूद ऐसी घटनाएं दुखद: ए.के. एंटोनी
05:10 PM कांग्रेस हमेशा से भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ी रही है: सुशील मोदी
05:07 PM गोरखा आंदोलन समन्वय समिति ने 15 जुलाई से आमरण अनशन की घोषणा की
04:55 PM बाराबंकी: भारी बारिश से दीवार ढही, 2 बच्चों की मौत 1 घायल
04:50 PM हम गठबंधन धर्म का पालन करना जानते हैं: जदयू
04:49 PM श्रीलंका दौरे से कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे रवि शास्त्री: सूत्र
विश्व कप 2019 तक कोच के पद पर बने रहेंगे शास्त्री: सूत्र
04:46 PM सीएम महबूबा मुफ्ती ने देवेंद्र फडणवीस को किया फोन, मृत लोगों पर जताई संवेदना
04:39 PM सीएम फडणवीस ने अमरनाथ आतंकी हमले में मृत लोगों के परिवार को 10 लाख रुपये देने की बात कही
04:36 PM रवि शास्त्री होंगे भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच: सूत्र
BCCI की क्रिकेट एडवायजरी कमेटी (CAC) ने लिया फैसला.
04:30 PM जम्मू कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रा बस ड्राइवर के लिए 3 लाख इनामी राशि घोषित की
04:13 PM हमारी नीति भ्रष्टाचार बर्दाश्त करने की नहीं: नीतीश कुमार
04:11 PM JDU ने तेजस्वी पर निर्णय के लिए आरजेडी को 4 दिन का दिया अल्टीमेटम
03:55 PM तेजस्वी यादव मामले पर अभी और इंतजार करेगी जेडीयू: ANI
03:43 PM SC ने खारिज की हाईवे शराब दुकानदारों की याचिका
03:40 PM टल सकती है BCCI की SGM, 5 राज्य संघों ने किया विरोध
03:35 PM शिवसेना का मोदी सरकार पर निशाना-नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक का कहां है असर
03:30 PM अमरनाथ हमले में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये देगी महाराष्ट्र सरकार
03:27 PM मृतकों के परिजनों को 6 लाख और घायलों को 1 लाख रुपये देगी कश्मीर सरकार
03:23 PM लखनऊ: अमरनाथ हमले को देखते हुए मौलान कलबे जव्वाद का ईद मिलन समारोह स्थगित
03:15 PM लखनऊ: आज होने वाला ईद मिलन समारोह स्थगित
अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले के मद्देनजर शिया धर्म गुरु मौलाना कलबे जवाद साहब के आदेश से स्थगित कर दिया गया
03:10 PM दिल्ली: ट्रक ड्राइवर की पिटाई करने वाली महिला निकली BJP नेता की पत्नी
महिला का नाम रितु चंडोक है. इसके पति का नाम राकेश चंडोक है. जो कि पेशे से बिजनेसमैन है और लोकल बीजेपी नेता है. इनका घर सुभाष नगर के 10 नंबर ब्लॉक में है. ये घटना रविवार 9 जुलाई को मायापुरी फ्लाईओवर पर हुई थी.
03:05 PM लखनऊ: विधानसभा के बाहर RLD कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प
पुलिस ने आरएलडी कार्यकर्ताओं पर किया लाठी चार्ज
03:00 PM कश्मीर एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है लेकिन उसे उचित प्रशासन की आवश्यकता है: भीम सिंह, NPP
02:54 PM अमरनाथ आतंकी हमले के खिलाफ श्रीनगर टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स ने किया विरोध प्रदर्शन
Srinagar tour and travel operators protest against #AmarnathTerrorAttack pic.twitter.com/DmlcunCnED
— ANI (@ANI_news) July 11, 2017
02:45 PM नारद स्टिंग मामले में CBI ने TMC सांसद सौगत रॉय को जारी किया समन
02:38 PM ये जनता का बजट जनता के लिए है: योगी आदित्यनाथ
हमने ना तो कोई ऋण का प्रस्ताव किया है ना ही हमने कोई नया टैक्स इस बजट में लगाया है
02:35 PM ये बजट 22 करोड़ लोगों के भावनाओ को प्रकटीकरण है: योगी आदित्यनाथ
66599 करोड़ शिक्षा पर खर्च होंगे. सबसे ज्यादा पैसा शिक्षा पर खर्च होगा. सभी ग्रैजुएट कॉलेज के वाईफाई के लिए 50 करोड़ रखे गए हैं.
02:25 PM गांव, गरीब और किसान को समर्पित बजट: योगी आदित्यनाथ
अगले 5 सालों के vision का बजट है. डिजिटल इंडिया पर बजट में जोर. इस बजट में नए शहरों के लिए मेट्रो का का प्रावधान है.
02:17 PM योगी आदित्यनाथ का पहला बजट, किसानों की कर्जमाफी के लिए 36 हजार करोड़
02:15 PM अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला कायरतापूर्ण है: रविशंकर प्रसाद
02:12 PM J-K: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत श्रीनगर में बादामी बाग मुख्यालय पहुंचे
02:10 PM आतंकी हमले पर केंद्र को जवाब देने की जरूरत है: सीताराम येचुरी
सीताराम येचुरी ने कहा- खुफिया सूचनाओं के बावजूद एहतियात के उपायों को क्यों नहीं अपनाया गया
02:05 PM PAK को आतंकी देश घोषित करें और J-K में राष्ट्रपति शासन लागू करें: नरेश अग्रवाल
01:56 PM अब घाटी में आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की जरूरत है: आरके सिंह
01:50 PM यूपी बजट में नई योजनाओं के लिए 55,781.96 करोड़ रुपये का प्रावधान
01:40 PM J-K: आतंकी हमले के खिलाफ कश्मीरी आज शाम 5.30 बजे लाल चौक पर करेंगे विरोध प्रदर्शन
01:32 PM लगातार फायरिंग हुई, मैं रुका नहीं, बस चलाता रहा: सलीम
Lagatar firing huyi, main isliye ruka nahi, bus chalata raha: Salim,Driver of the bus #AmarnathYatra pic.twitter.com/ZstNhhmmQF
— ANI (@ANI_news) July 11, 2017
01:30 PM यात्रा जारी रहेगी, आतंकियों से और सख्ती से निबटेंगे: राम माधव
आतंकी पहले भी कोशिश करते थे लेकिन असफल रहे, ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना: राम माधव
01:22 PM दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया नोटिस
तीन दिन में मांगा जबाब, दिल्ली हाईकोर्ट से विधानसभा में हंगामा करने के मामले में आरोपी जगदीप राणा और राजन कुमार मदान को जेल भेजने के मामले में हुआ नोटिस.
01:15 PM गुजरात सरकार ने किया मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए देने का ऐलान
सूरत एयरपोर्ट पर गुजरात के सीएम मौजूद. बोले- बस ड्राइवर ने साहस का परिचय दिया
01:10 PM लखनऊ: वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने पेश किया यूपी का बजट
3,84,659.71 करोड़ का बजट पेश किया गया. बुलंदलखंड-दिल्ली एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. नोएडा में मेट्रो रेल का विस्तार होगा.
01:05 PM आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धालुओं का शव लेकर सूरत हवाईअड्डे पहुंचा विमान
01:00 PM जब हमले की सूचना पहले से थी तो चूक क्यों हुई: गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस
12:50 PM ममता बनर्जी ने दी उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को बधाई
12:40 PM गोवध अधिसूचना: SC ने कहा अगली सुनवाई तक जारी रहेगा मदुरै अदालत का आदेश
12:35 PM महात्मा गांधी के पौत्र गोपाल कृष्ण गांधी होंगे विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
12:25 PM कोंकण: सरकारी अधिकारी पर नीतेश राणे ने फेंकी मछली, हुए गिरफ्तार
कांग्रेस नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे विधायक नीतेश राणे ने तैश में आकर मत्स्य विभाग के अधिकारी पर मछली फेंक दी थी
12:15 PM कांवड़ यात्रा के लिए दिशा निर्देश जारी किए: योगी आदित्यनाथ
कांवड़ यात्रियों से सहयोग की अपील, श्रद्धालु अपने साथ आईडी प्रूफ रखें: योगी आदित्यनाथ
12:14 PM आतंकवाद से पूरे देश की लड़ाई है: योगी आदित्यनाथ
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ दें, आतंकवाद से लड़ाई किसी एक राज्य की लड़ाई नहीं: योगी आदित्यनाथ
12:11 PM अमरनाथ यात्रियों पर कायराना हमला हुआ: योगी आदित्यनाथ
इस हमले की निंदा करते हैं, आतंकवाद से हम सबको मिलकर लड़ना होगा: योगी आदित्यनाथ
12:10 PM कश्मीर के लोगों ने ताजगी बरकरार रखी है: राजनाथ सिंह
12:07 PM कश्मीर की जनता को सलाम: राजनाथ सिंह
सभी ने आतंकी हमले की निंदा की: राजनाथ सिंह
12:05 PM हमले से बेहद दुखी हूं, कायराना हमले की निंदा करता हूं: राजनाथ सिंह
12:00 PM गोरखपुर: भारी बारिश के चलते इलाके में आई बाढ़
Massive flooding in Uttar Pradesh's Gorakhpur after heavy rainfall in the region; locals drain water out of their houses. pic.twitter.com/e2XEbDaOv0
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2017
11:58 AM अनंतनाग: डीजी सीआरपीएफ दोपहर 1:30 बजे पहुंचेंगे घटनास्थल
11:55 AM सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना
सेना प्रमुख श्रीनगर में सेना के कमांडरों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे
11:53 AM श्रीनगर: राज्यपाल की उच्चस्तरीय बैठक जारी
जम्मू-कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी और सीआरपीएफ के आला अफसर भी मीटिंग में शामिल
11:45 AM कश्मीर घाटी में हिंदुओं का जीवन खतरे में: एम जी वैद्य, RSS
Jab Kashmir valley mein Kashmiri pandit nahi reh sake wahan Hinduon ka jeevan khatre mein rehna, ismein koi ashcharya nahi: MG Vaidya, RSS pic.twitter.com/qeXCF2I7aZ
— ANI (@ANI_news) July 11, 2017
11:43 AM कानून से कोई नहीं बच सकता: मुख्यमंत्री, केरल
अभिनेता दिलीप मामले पर बोले केरल के मुख्यमंत्री विजयन
11:40 AM लखनऊ: बजट सत्र की हुई हंगामेदार शुरुआत, विधानसभा स्थगित
विपक्षी दलों ने राज्य में बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर किया हंगामा
11:38 AM लखनऊ: हंगामे के चलते 20 मिनट के लिए विधान परिषद स्थगित
11:35 AM ईडी कार्यालय में मीसा भारती से पूछताछ शुरू
11:30 AM दिल्ली: विपक्ष की बैठक में दो मिनट का मौन रखा गया
आतंकी हमले में मारे गए अमरनाथ यात्रियों को श्रद्धांजलि दी गई. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार को लेकर हो रही है विपक्ष की बैठक.
11:13 AM पटना में जनता दल यू की बैठक शुरू
11:12 AM दिल्ली में न्यूनतम मज़दूरी को अब तक लागू न करने के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट मे याचिका
11:10 AM उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए विपक्ष की बैठक में 18 दलों के नेता हुए शामिल
दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की अहम बैठक शुरू
11:05 AM अमरनाथ हमले पर राजनाथ सिंह के घर चल रही उच्च स्तरीय बैठक खत्म हुई
10:54 AM शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 125 अंक चढ़कर 31840, निफ्टी 40 अंक चढ़कर 9811 तक पहुंचा
10:46 AM J&K: सीएम महबूबा मुफ्ती और डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने घायल अमरनाथ यात्रियों से की मुलाकात
10:41 AM लालू यादव आज बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में रांची की CBI कोर्ट में पेश होंगे
10:40 AM लश्कर आतंकी इस्माइल पाकिस्तानी हो सकता है अमरनाथ हमले का मास्टरमाइंड: सूत्र
10:38 AM अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की नेपाल ने भी कड़ी आलोचना
10:30 AM हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए जारी की चेतावनी
10:20 AM नीतीश ने हमेशा जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति अपनाई: संजीव झा
10:10 AM अमित शाह और राष्ट्रपति उम्मीदवार राम नाथ कोविंद का गुजरात दौरा टला
BJP president Amit Shah postpones his Gujarat visit scheduled for today, in view of #AmarnathTerrorAttack. pic.twitter.com/oSi3KNq3OQ
— ANI (@ANI_news) July 11, 2017
10:05 AM दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर बैठक शुरू
बैठक में रॉ चीफ मौजूद
10:00 AM ऋषिकेश: चारधाम यात्रा अगले 48 घंटे तक हुई बंद
मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद चारधाम यात्रा बंद
09:50 AM J-K: अमरनाथ हमले के मद्देनजर CM महबूबा मुफ्ती ने बुलाई आपातकालीन कैबिनेट बैठक
09:40 AM 64.82 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 31,780.46 पर और निफ्टी 9,794.35 पर खुला
09:20 AM गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर आज करेंगे श्रीनगर का दौरा
09:10 AM नागपुर: नाव दुर्घटना में मारे गए सभी 8 युवकों के शव बरामद
बचाव कार्य समाप्त
09:00 AM श्रीनगर: गृह मंत्रालय ने भेजा हेलीकॉप्टर, लाएगा आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शव
08:50 AM मलयालम अभिनेत्री अपहरण मामला: अभिनेता दिलीप को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
08:40 AM जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने राज भवन में बुलाई उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक
08:30 AM मिसिसिप्पी विमान दुर्घटना: निकाले गए 12 शव, सर्च ऑपरेशन जारी
08:10 AM तीर्थ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई बड़ी बैठक
बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ आईबी चीफ, रॉ चीफ सहित गृहमंत्रालय के दूसरे अधिकारी रहेंगे मौजूद
07:30 AM अनंतनाग हमला: CRPF के IG जुल्फिकार हसन घटनास्थल पर पहुंचे
07:15 AM योगी सरकार आज पेश करेगी अपना पहला बजट
कर्ज माफी और अन्नपूर्णा योजना होंगे बजट के मुख्य आकर्षण
05:17 AM उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज होगी विपक्षी दलों की बैठक
04:48 AM आतंकी हमले में घायल लोगों को आज श्रीनगर से दिल्ली लाया जाएगा
04:26 AM पाक पीएम शरीफ के परिवार ने पनामा मामले में JIT रिपोर्ट को किया खारिज
03:57 AM जम्मू से कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रियों का जत्था रवाना
03:11 AM मीसा भारती से आज फिर ED करेगी पूछताछ
02:39 AM आतंकी हमले के विरोध में आज राजनीतिक दलों ने जम्मू बंद बुलाया
02:09 AM पुणे में पेट्रोल पंप कर्मचारी से 23 लाख रुपए की लूट
01:43 AM हुर्रियत नेताओं ने अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले की निंदा की
01:12 AM अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले में लश्कर आतंकियों का हाथ
12:57 AM रामनाथ कोविंद ने अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले को कायरतापूर्ण हरकत बताया
12:33 AM अमरनाथ यात्रा पर हमला कायराना और निंदनीय: योगी आदित्यनाथ
12:17 AM अमरनाथ यात्रा पर हमले से कश्मीरियों का सिर शर्म से झुक गया: CM महबूबा
12:13 AM अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले में 7 की मौत, 15 घायल
12:08 AM आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवा निलंबित
12:07 AM J&K: घायलों से मिलने अनंतनाग के अस्पताल पहुंचीं CM महबूबा मुफ्ती
12:03 AM आतंकी हमले पर आज दिल्ली में अहम बैठक