scorecardresearch
 

BJP विधायक बोले- ओवैसी की पार्टी के प्रोटेम स्पीकर, नहीं लूंगा शपथ

Bharatiya Janata Party के विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) ने Telangana assembly में All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) के विधायक मुमताज अहमद खान की मौजूदगी में विधायक पद की शपथ लेने से इनकार किया है. आपको बता दें कि मुमताज अहमद खान विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष के तौर कार्य करेंगे.

Advertisement
X
Bharatiya Janata Party MLA Raja Singh (Facebook Photo- @RajaSinghOfficial)
Bharatiya Janata Party MLA Raja Singh (Facebook Photo- @RajaSinghOfficial)

तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) ने रविवार को कहा कि वो All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) के विधायक और विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष मुमताज अहमद खान की मौजूदगी में विधायक पद की शपथ नहीं लेंगे, क्योंकि AIMIM ‘हिंदुओं के खिलाफ बोलती’ है.

विधानसभा चुनावों के बाद 17 जनवरी को नए विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. गोशामहल से विधायक चुने गए राजा सिंह ने अपने वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मांग की कि वो खान को विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त करने के निर्णय पर पुनर्विचार करें. मुमताज अहमद खान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के वरिष्ठ नेता हैं.

भाजपा नेता राजा सिंह ने कहा, ‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव निजाम (हैदराबाद राज्य के पूर्व शासक) और AIMIM के प्रशंसक रहे हैं. उन्होंने AIMIM के विधायक को विधानसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है. मैं विधानसभा नहीं जाऊंगा और उनकी मौजूदगी में विधायक पद की शपथ नहीं लूंगा. अन्य पार्टी के नेता जा सकते हैं, लेकिन मैं नहीं जाऊंगा.’

Advertisement

भाजपा विधायक राजा सिंह को भड़काऊ भाषण और विवादित बयान देने के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि वो मुमताज अहमद खान की उपस्थिति में विधायक पद की शपथ नहीं लेना चाहते हैं, क्योंकि AIMIM ‘हिंदुओं के खिलाफ बोलती है और इसके नेता ‘वंदे मातरम नहीं गाने या भारत माता की जय’ नहीं बोलने के लिए कहते हैं.’

सुनिए भाजपा विधायक का बयान

राजा सिंह ने कहा कि वो शपथ ग्रहण से संबंधित नियमों पर कानून विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा करेंगे. आपको बता दें कि नवनिर्वाचित विधानसभा का पहला सत्र 17 से 20 जनवरी तक चलेगा. 16 जनवरी को मुमताज अहमद खान राजभवन में विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष के तौर पर शपथ लेंगे. जब इस मामले को लेकर AIMIM के प्रवक्ता से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि पार्टी राजा सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती.

Advertisement
Advertisement