ट्रेड यूनियनों के द्वारा बुलाए गए भारत बंद का सबसे ज्यादा असर बंगाल में देखने को मिल रहा है. बुधवार को बर्धमान में भारत बंद के प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. नारेबाजी करते वक्त दोनों गुटों के लोग आमने-सामने आ गए और एक दूसरे से भिड़ पड़े.
बुधवार को जब बर्धमान में भारत बंद के दौरान मार्च निकाला जा रहा था, तब टीएमसी और एसएफआई के समर्थक आमने-सामने आ गए, इसी दौरान दोनों के बीच झड़प हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के बीच में ही दोनों गुटों के लोग एक दूसरे के साथ हाथापाई कर रहे हैं और बहस कर रहे हैं.
#WATCH West Bengal: A clash erupted allegedly between Trinamool Congress (TMC) and Students' Federation of India (SFI) workers in Burdwan during the Bharat Bandh called by ten trade Unions against 'anti-worker policies of Central Government' pic.twitter.com/G9WFzmVUYQ
— ANI (@ANI) January 8, 2020
कूच बिहार में बस में हुई तोड़फोड़
बंगाल में ही बुधवार को कूचबिहार में भारत बंद में प्रदर्शन के दौरान विरोध देखने को मिले. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बस में तोड़फोड़ की. बस के शीशे तोड़ दिए गए और बुरी तरह नुकसान पहुंचाया गया. हालांकि, इस दौरान किसी को चोट नहीं आई. बता दें कि इससे पहले सुबह तस्वीर सामने आई थी जहां पर कुछ बस ड्राइवर हेलमेट पहनकर बस चला रहे थे.
#WATCH West Bengal: A bus vandalised in Cooch Behar during the Bharat Bandh called by ten trade Unions against 'anti-worker policies of Central Govt' pic.twitter.com/Cc3ksWndL2
— ANI (@ANI) January 8, 2020
देश के बड़े ट्रेड यूनियन के द्वारा जो बंद बुलाया गया है, उसमें ट्रेड यूनियन के अलावा कई बैंकों और ट्रांसपोर्ट यूनियन का भी साथ मिला है. बंगाल के कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने हाइवे जाम किया और ट्रेन रोक कर अपना विरोध दर्ज कराया.
बता दें कि ट्रेड यूनियन का आरोप है कि भारत सरकार की मौजूदा नीतियां आर्थिक और जनविरोधी हैं, जिससे मजदूरों को नुकसान हो रहा है. यूनियन की मांग है कि भारत सरकार ने नए लेबर कानून में बदलाव करे, कर्मचारियों की पेंशन में बढ़ोतरी की जाए और उनकी अन्य मांगों को माना जाए. इसके अलावा यूनियन विनिवेश का भी विरोध कर रहे हैं. हालांकि, भारत सरकार की ओर से अभी ट्रेड यूनियन की मांगों को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है.