राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा पेट्रोल मूल्यों में भारी वृद्धि के विरोध में आयोजित 12 घंटे के भारत बंद के दौरान गुरुवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में यातायात व्यवस्था प्रभावित होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा.
देखें भारत बंद की सभी तस्वीरें
पेशे से टेक्सटाइल इंजीनियर सुदीशा भोला ने बताया, ‘ऑटो नहीं चले. बसें भी कम थीं. आने जाने का एकमात्र सहारा होने के कारण मेट्रो रेल खचाखच भरी हुई थी, जिसकी वजह लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. राजीव चौक पर तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.’
बंद में कई ऑटोरिक्शा संगठनों के शामिल होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. लगभग 55000 ऑटो एवं 15000 टैक्सियां बंद के कारण सड़कों पर नहीं उतरीं. भाजपा के नेताओं ने शहर के 100 चौराहों पर धरना देने की चेतावनी भी दी है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने अक्षरधाम, लक्ष्मीनगर, जनकपुरी और मायापुरी इलाकों में सड़कों पर यातायात बाधित कर दिया. उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए एवं वाहनों को रोका. भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘इतने व्यापक स्तर पर भारत बंद का प्रभाव बताता है कि आम जनता मूल्य वृद्धि को बर्दाश्त नहीं करेगी और वह वर्तमान सरकार की नीतियों से आजिज आ चुकी है.’
अक्षरधाम पर प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे नकवी ने कहा कि जनता भाजपा के साथ है. दिल्ली पुलिस ने बंद के दौरान आम लोगों को असुविधा से बचाने के लिए फेसबुक सहित अनेक साइटों पर सावधान रहने की चेतावनी दी है.
यातायात विभाग ने फेसबुक पर लिखा है, ‘भाजपा कार्यकर्ताओं ने अक्षरधाम फ्लाईओवर को बाधित कर दिया है. कृपया इस सड़क पर आने से बचें.’
लगभग 300 व्यापारिक संगठनों ने बंद के समर्थन में बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है.