scorecardresearch
 
Advertisement

देश की हालत खराब, घरों से निकलिए और आंदोलन कीजिए: सोनिया गांधी

aajtak.in | 14 दिसंबर 2019, 10:42 PM IST

कांग्रेस पार्टी ने आर्थिक मंदी, किसान विरोधी नीतियों, महिलाओं के खिलाफ हिंसा, बेरोजगारी और संविधान पर हमले को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ आज दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली की. इसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस रैली में हिस्सा लेने के लिए देश के कोने-कोने से लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता रामलीला मैदान पहुंचे. रैली में प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ करारा हमला बोला.

1:44 PM (5 वर्ष पहले)

मोदी-शाह एक एजेंडा- लोगों को लड़वाओ और असली मुद्दों को छुपाओ

Posted by :- kaushlendra singh
मोदी-शाह का सिर्फ एक ही लक्ष्य है. उनका एक ही संकीर्ण एजेंडा है, लोगों को लड़वाओ और असली मुद्दों को छुपाओ. नाइंसाफी सहना सबसे बड़ा अपराध है. मोदी सरकार को अपनी आवाज बुलंद करके बताइए कि हम लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष को तैयार हैं. कांग्रेस ने जनता के हित में हमेशा लड़ाई लड़ी आज भी कांग्रेस पार्टी पीछे हटने वाली नहीं. हम अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे.
1:40 PM (5 वर्ष पहले)

सोनिया बोलीं- नागरिकता कानून भारत की आत्मा को तार-तार कर देगा

Posted by :- kaushlendra singh
महिलाओं के ऊपर जो जुर्म आज हो रहा है. उसको देखकर हमारा सिर झुक जाता है. आज तो अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है, पूरा देश पूछ रहा है कि सबका साथ सबका विश्वास कहां है. रोजगार कहां चले गए. अर्थव्यवस्था क्यों तबाह हो गई. आप ही बताइए कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि जिस काला धन लाने के लिए नोटबंदी की थी वो कालाधन बाहर क्यों नहीं आया. वो कालाधन किसके पास है. जीएसटी के बाद भी मोदी सरकार का खजाना खाली क्यों हो गया. हमारी नवरत्न कंपनियां क्यों बेची जा रही हैं और किसे बेची जा रही हैं. जनता का पैसा बैंकों तक में सुरक्षित नहीं. मोदी-शाह कहते हैं यही है अच्छे दिन. आज का माहौल ऐसा हो गया कि जब मन करे कोई धारा लगा दो, हटा दो, प्रदेश का नक्शा बदल दो, बिना बहस कोई विधेयक बदल दो, जहां चाहो राष्ट्रपति शासन लगा दो. ये हर रोज संविधान की धज्जियां उड़ाते हैं. मोदी-शाह को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि ये जो नागरिकता कानून लाए हैं वो भारत की आत्मा को तार-तार कर देगा.
1:35 PM (5 वर्ष पहले)

सोनिया गांधी ने पूछा क्या आप बदलाव के लिए तैयार हैं

Posted by :- kaushlendra singh
आज जब मैं किसान भाइयों की दशा देखती हूं तो बहुत तकलीफ होती है. उन्हें अपने खेतों के लिए सही समय पर बीज नहीं मिलता आसानी से खाद नहीं मिलता. पानी-बिजली नहीं मिलती. फसल के उचित दाम नहीं मिलते. हमारे कामगार भाई-बहन दिनरात मजदूरी में लगे रहते हैं. सर्दी-गर्मी की परवाह किए बिना काम करते रहते हैं. फिर भी उन्हें दो जून की रोटी नहीं मिलती. छोटे कारोबारी मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण तबाह हो गए हैं. वो बैंक कर्ज नहीं दे पा रहे, पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की खबरें आ रही हैं.
1:32 PM (5 वर्ष पहले)

सोनिया गांधी बोलीं- देश की हालत बहुत गंभीर हो गई है

Posted by :- kaushlendra singh
सोनिया गांधी ने कहा कि आप हम सब इसलिए यहां आए हैं क्योंकि काफी समय से देश की हालत बहुत गंभीर हो गई है. हमारी जिम्मेदारी बनती है कि अपने घरों से बाहर निकलें और इसके खिलाफ आंदोलन करें. आज वही वक्त आ गया है. देश को बचाना है तो हमें कठोर संघर्ष करना होगा. आज हमारे युवा. इस तरह की बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं जैसा दशकों में नहीं हुआ. लगी लगाई नौकरियां जा रही हैं. उनके सामने अंधेरा ही अंधेरा है.
Advertisement
1:26 PM (5 वर्ष पहले)

नॉर्थ-ईस्ट में जाइए देखिए नरेन्द्र मोदी ने क्या काम किया: राहुल गांधी

Posted by :- kaushlendra singh
एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये कुछ दिन पहले 15-20 लोगों का कर्जा माफ किया. आपसे टेलीफोन इस्तेमाल करने का 50 प्रतिशत पैसा बढ़ा देंगे. लेकिन अमीरों का कर्जा माफ कर देंगे. जब आप खरीदते हो, फैक्ट्रियां ये चीजें बनाती हैं. चीजें बनाने के लिए आपको काम मिलता है. यही इकोनॉमी का सिस्टम है. नरेन्द्र मोदी ने आप सबके जेब से पैसा खींचकर निकाल लिया. हमने राज्यों में कर्जा माफ क्यों किया. हम सही एमएसपी क्यों देते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि किसान के बिना अर्थव्यवस्था आगे जा ही नहीं सकती. मनरेगा हमने क्यों दिया क्योंकि हम जानते हैं कि मजदूरों के बिना देश आगे नहीं जा सकता. मोदी ने सारा पैसा खींचकर अमीरों को दे दिया. आपने पूरे देश ने नरेन्द्र मोदी को चुना. क्यों चुना देश को मजबूत करने के लिए चुना, जीडीपी बढ़ाने के लिए किया. लेकिन उन्होंने नहीं किया. इनको ये भी नहीं मालूम की हिन्दुस्तान की रीढ़ किसानों ने अपनी जान ली. जम्मू-कश्मीर में नॉर्थ-ईस्ट में जाइए देखिए नरेन्द्र मोदी ने क्या काम किया है. आग लगा दिया है. बांटने का काम करते हैं देश को कमजोर करने का काम करते हैं. जो लोग टीवी देख रहे हैं. उनसे बात कर रहा हूं. सब लोग इस देश को मिलकर खड़ा करते हैं. यह आपका खून-पसीना है और आपके देश को कमजोर किया जा रहा है. बांटा जा रहा है और अर्थव्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है. सत्ता के लिए अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देंगे. टीवी पर रोज आना चाहिए. टीवी पर नरेन्द्र मोदी रोज दिखाई देते हैं. दिनभर दिखते हैं. टीवी पर 30 सेकंड का एड आता है वो लाखों रुपये में आता है. मनमोहन सिंह को आप कभी देखते हो टीवी पर. मोदी जी जब टीवी पर आते हैं तो उसका खर्चा कौन देता है वो लोग देते हैं जिनको मोदी जी ने आपका पैसा दिया है.
1:18 PM (5 वर्ष पहले)

पिछले 5 सालों में नरेन्द्र मोदी ने अडानी को 50 कांट्रेक्ट दिए: राहुल गांधी

Posted by :- kaushlendra singh
दुनिया का भविष्य चाइना और इंडिया था और आज ये प्याज पकड़े हुए हैं. हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था मोदी ने स्वयं अकेले नष्ट कर दी. आपको याद होगा 8 बजे रात को टीवी पर आए और बोले भाइयो और बहनो... नरेन्द्र मोदी ने ऐसी चोट मारी कि आजतक जो नुकसान हुआ वो ठीक नहीं हुआ. आपसे झूठ कहा कि कालेधन से लड़ाई है, भ्रष्टाचार को खत्म करना है. झूठ कहा. माता-बहनों और आपके जेब से पैसे निकाला और अंबानी और अडानी के हवाले कर दिए. उसके बाद गब्बर सिंह टैक्स. मनमोहन सिंह ने और चिदंबरम जी ने कहा कि इसको आप पायलट प्रोजेक्ट के बिना मत लागू कीजिए लेकिन उन्होंने कहा नहीं. और उन्होंने रात 12 बजे गब्बर सिंह टैक्स लागू कर दिया. जो जीडीपी ग्रोथ 9 परसेंट होती थी वह आज 4 परसेंट हो गया. पूराने तरीके से नापो तो 2.5 परसेंट भी नहीं होगा. हिन्दुस्तान के सब दुश्मन चाहते थे कि हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था नष्ट हो वो दुश्मनों ने नहीं किया वो काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया और फिर अपने आप को देशभक्त कहते हैं. पूरा का पूरा पैसा दो-तीन उद्योगपतियों को पकड़ा दिया है. इस देश में बहुत सारे ईमानदार उद्योगपति हैं. अगर इस देश को किसान बनाता है, छोटे दुकानदार बनाते हैं तो ईमानदार उद्योगपति भी बनाता है. पिछले 5 सालों में नरेन्द्र मोदी ने अडानी को 50 कांट्रेक्ट दिए हैं. एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा. देश के एयरपोर्ट पकड़ा दिया. बिना कांट्रेक्ट दे दिया. क्यों दिया. इसको आप क्या कहेंगे. इसको आप चोरी नहीं कहेंगे भ्रष्टाचार नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे.
1:09 PM (5 वर्ष पहले)

राहुल गांधी बोले- मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं

Posted by :- kaushlendra singh
इतने छोटे मैदान में इतने सारे बब्बर शेर और शेरनियां कैसे खड़े कर दिए. यह हमारा कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता. एक इंच पीछे नहीं हटता. देश के लिए अपनी जान देने से नहीं डरता. उन लोगों ने मुझे कहा कि माफी मांगिए. मांफी मांगू, मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है. मेरा नाम राहुल गांधी है. मैं मर जाउंगा पर माफी नहीं मांगूगा. माफी नरेन्द्र मोदी को मांगनी है. मोदी को देश से माफी मांगनी है. अमित शाह को देश से माफी मांगनी है. क्यों मांगनी है यह बताने आया हूं. इस देश की आत्मा, इस देश की शक्ति इसकी अर्थव्यवस्था थी. पूरी दुनिया देखती थी कि इंडिया में क्या हो रहा है.
1:05 PM (5 वर्ष पहले)

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बोले- मोदी के सारे वादे झूठे थे

Posted by :- kaushlendra singh
आज से तकरीबन 6 साल पहले मोदी जी ने देश की जनता को बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाए थे. उन्होंने जनता से वादा किया था कि वो 2024 तक देश की राष्ट्रीय आमदनी तो 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा देंगे. किसानों से वादा किया था कि उनकी आमदनी 5 साल में दोगुनी कर दी जाएगी. नौजवानों से वादा किया था कि हम हर साल 2 करोड़ नए रोजगार मुहैया कराएंगे. अब तो यह साबित हो गया कि वो सारे वादे झूठे थे औऱ देश की जनता को गुमराह करने के लिए जो वादे किए उसको पूरा करने में नाकाम रहे.
12:58 PM (5 वर्ष पहले)

गहलोत बोले- देश में आरएसएस राज कर रहा है

Posted by :- kaushlendra singh
अशोक गहलोत ने कहा कि भारत बचाओ का नाम क्यों रखा गया, यह मैसेज देता है कि देश में क्या हो रहा है. पूरा देश चिंतित है, भय का माहौल है, गुंडागर्दी का माहौल है. चुनाव हारना एक अलग बात है. राष्ट्रवाद की बात की जाती है लेकिन इंदिरा गांधी ने तो पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए पर कभी उस पर राजनीति नहीं की मोदी जी सेना के पीछे छिपकर राजनीति करना चाहते हैं. आज बीजेपी राज नहीं कर रही, इस देश में आरएसएस राज कर रहा है. आरएसएस में दम है तो खुद को राजनीतिक दल घोषित करे. आप यहां से संदेश लेकर जाएं और देश को बचाने की बात करें.
Advertisement
12:54 PM (5 वर्ष पहले)

कमलनाथ बोले- किसान न्याय मांगता है

Posted by :- kaushlendra singh
कमलनाथ ने कहा कि आपका जोश उत्साह देख मेरा खून 250 ग्राम बढ़ा है. आजादी से लेकर समय-समय पर कांग्रेस ने देश को संदेश दिया है. आज की रैली देश को फिर एक संदेश देगी. आज की रैली भारत की तस्वीर है. आज सबसे बड़ी चुनौती नौजवानों की भविष्य की है. आज का नौजवान व्यवसाय का मौका या काम चाहता है. किसान न्याय मांगता है. मोदी जी अब नौजवान की बात नहीं करते, किसान की बात नहीं करते. अब मोदी जी राष्ट्रवाद की बात करते हैं. आप बता दीजिए कि भारतीय जनता पार्टी में कितने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे.
12:50 PM (5 वर्ष पहले)

भूपेश बघेल बोले- कांग्रेस ही एक विकल्प

Posted by :- kaushlendra singh
भूपेश बघेल ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि आज ऐसा लगता है कि बंदर के हाथ में उस्तरा आ चुका है. ये केवल काटना और बांटना जानते हैं. नोटबंदी की वजह से लोग लाइन में खड़े मर गए. ये जीएटी लाए व्यापारी आत्महत्या करने लग गए. ये 370 लाए पूरे कश्मीर में ताला लग गया. आज कैब लाए नॉर्थ ईस्ट जलने लगा. अब ये पूरे देश में एनआरसी लाना चाहते हैं ये पूरे देश में आग लगाना चाहते हैं. इस रैली से पूरे देश को संदेश देना है कि कांग्रेस ही एक विकल्प है. और हमारे नेता राहुल गांधी हैं.
12:47 PM (5 वर्ष पहले)

कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में भारी भीड़

Posted by :- kaushlendra singh
12:46 PM (5 वर्ष पहले)

सचिन पायलट बोले- सरकार सिर्फ कुछ लोगों का स्वार्थ पूरा कर रही

Posted by :- kaushlendra singh
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि आज संदेश रामलीला मैदान से निकलकर पूरे देश में जाना चाहिए. सरकार जो संविधान के खिलाफ काम कर रही है उसके खिलाफ आप सबको एक साथ मिलकर एकजुटता से आगे बढ़ना पड़ेगा. आज ठीक समय था. चुनाव के बाद जनता को उम्मीद थी कि महंगाई कम होगी, रोजगार बढ़ेगा. लेकिन सरकार ने उम्मीदों पर चोट की. सरकार सिर्फ कुछ लोगों का स्वार्थ पूरा कर रही है.
12:42 PM (5 वर्ष पहले)

यहां देखें रैली लाइव

Posted by :- kaushlendra singh
Advertisement
12:41 PM (5 वर्ष पहले)

सोनिया-राहुल भी मंच पर मौजूद

Posted by :- kaushlendra singh
मंच पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी पहुंच चुके हैं.
12:40 PM (5 वर्ष पहले)

बदला नहीं बदलाव जरूरी है: सिंधिया

Posted by :- kaushlendra singh
रैली में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम पूरे देश को संदेश देना चाहते हैं कि बदला नहीं बदलाव जरूरी है. युवा बेरोजगार है, किसान कर्जदार है, गरीब लाचार है. घरेलू उत्पादन का दर गिर रहा है. बैंक घोटालों पर गरीबों का पैसा चंदे के आधार पर वसूला जा रहा है. अगर यह फिल्म का दृश्य है तो उस फिल्म का शीर्षक भी है. उस फिल्म का शीर्षक है सबकुछ ठीक है. किसान को दाम नहीं मिल रहा, नवजवान को रोजगार नहीं मिल रहा. अच्छे दिन आज कच्चे साबित हो चुके हैं. तुम्हारे फाइल में गांव का मौसम गुलाबी है. मगर ये आंकड़े झूठे हैं. ये दावा किताबी है. देश के अन्नदाता पेड़ों से लटक कर सो रहा है. अच्छे दिन के सपने देख बस बेबस होकर राह देख रहा है. अब बदलाव की जरूरत है.
12:34 PM (5 वर्ष पहले)

प्रियंका ने याद दिलाई उन्नाव की घटना

Posted by :- kaushlendra singh
प्रियंका ने अपने भाषण में उन्नाव की घटना को याद दिलाया. पीड़ित परिवार का दुखड़ा सुनाया. उन्होंने कहा कि जब मैंने एक छोटी सी बच्ची से पूछा कि बड़ी होकर तुम क्या बनोगी तो पहले तो उसने कुछ नहीं किया लेकिन बाद में उसने कहा कि जो वकील से बड़ा होता है. यानी वह जज बनना चाहती है. उसके पिता को देख कर मुझे आपने पिता की याद आई है| इस देश मे जो हो रहा है उसे रोकने का हमार| कर्तव्य है जो आज अन्याय के खिलाफ नहीं लड़ेंगे, वो इतिहास में कायर कहलाएंगे.
12:22 PM (5 वर्ष पहले)

प्रियंका ने गिनाया बीजेपी है तो... मुमकिन है

Posted by :- kaushlendra singh
प्रियंका ने कहा ये देश एक आंदोलन से उभरा है. बीजेपी के 6 सालों के राज के बाद जीडीपी पाताल पर है. छोटा व्यापारी नाखुश है. बीजेपी है तो 4 करोड़ नौकरियां नष्ट हैं. फिर भी हर बस स्टॉप हर इश्तेहार में मोदी मुमकिन है. भाजपा है 100 रुपये प्याज़ मुमकिन है. 4 करोड़ नौकरी नष्ट होना मुमकिन है. 15000 किसानों की आत्महत्या मुमकिन है. भाजपा है जो कानून देश के खिलाफ है मुमकिन है. भाजपा है तो हमारे पीएसयू का बिकना मुमकिन है.
12:15 PM (5 वर्ष पहले)

प्रियंका बोलीं- मेरे नेता राहुल गांधी

Posted by :- kaushlendra singh
प्रियंका गांधी ने रामलीला मैदान की रैली में अपने भाषण की शुरुआत मेरे नेता राहुल गांधी से की.
Advertisement
12:14 PM (5 वर्ष पहले)

चिदंबरम बोले- पिछले 6 महीनों में मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी

Posted by :- kaushlendra singh
12:10 PM (5 वर्ष पहले)

रैली में पहुंचे नेता

Posted by :- Javed Akhtar
भारत बचाओ रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पहुंचने शुरू हो गए हैं. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि आज अर्थव्यवस्था की हालत खराब है और दिल्ली में ही लाखों लोग सड़कों पर हैं. वहीं, राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि आज युवा बेरोजगार है और मोदी सरकार इस स्थिति से निपटने में फेल हो गई है. कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी इकोनॉमी पर मोदी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि लोग परेशान हैं और देश में शांति नहीं है, इन्हीं मुद्दों को उठाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह रैली बुलाई है.
11:12 AM (5 वर्ष पहले)

राजघाट से पैदल पहुंच रहे लोग

Posted by :- Varun Shailesh
भारत बचाओ रैली में यूपी से आ रही बसों को राजघाट के पास पार्किंग बनाई गई , वहां से लोग पैदल रामलीला मैदान नारे लगाते पहुंच रहे हैं.
11:11 AM (5 वर्ष पहले)

राम लीला मैदान पहुंचने लगे लोग

Posted by :- Varun Shailesh
9:56 AM (5 वर्ष पहले)

राहुल गांधी की हुंकार

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रैली से पहले एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, 'आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित भाजपा सरकार की तानाशाही, I.C.U में पहुंचा दी गई अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध में जनसभा को संबोधित करूंगा.'
Advertisement
9:36 AM (5 वर्ष पहले)

रैली की तैयारी जारी

Posted by :- Varun Shailesh
8:31 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Varun Shailesh
8:29 AM (5 वर्ष पहले)

यूपी से 40 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे दिल्ली

Posted by :- Varun Shailesh
कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में उत्तर प्रदेश से 40 हजार से अधिक कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस रैली में उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक भागीदारी होने जा रही है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा हर विधानसभा से लगभग औसतन 200 लोगों को रैली में ले जाने की रणनीति बनाई गई थी. उत्तर प्रदेश के कोने कोने से ट्रेनों, बसों और गाड़ियों के काफिले से कार्यकर्ताओं का हुजूम दिल्ली में दाखिल हो रहा है.
8:28 AM (5 वर्ष पहले)

कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच रहे दिल्ली

Posted by :- Varun Shailesh
8:24 AM (5 वर्ष पहले)

कांग्रेस की तैयारी

Posted by :- Varun Shailesh
Advertisement
8:21 AM (5 वर्ष पहले)

दुनिया भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान

Posted by :- Varun Shailesh
8:18 AM (5 वर्ष पहले)

रैली में शामिल होंगे कांग्रेस के शीर्ष नेता

Posted by :- Varun Shailesh
कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ' रैली आयोजित कर रही है. इस रैली का उद्देश्य बीजेपी सरकार की 'विभाजनकारी' नीतियों को उजागर करना है. पार्टी के शीर्ष नेता रैली को संबोधित कर मोदी सरकार की विफलताओं और देश के नागरिकों को बांटने के कथित प्रयासों को उजागर करेंगे.
Advertisement
Advertisement