प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आतंकवाद से निपटने के लिए निगरानी तंत्र मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया है.
मनमोहन सिंह ने आतंकवाद से लड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए बेहतर तकनीक की जरूरत है. इस काम के लिए तकनीक पर और खर्च किया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि भारत उन देशों में सबसे ऊपर शुमार है, जो आतंकवाद की समस्या से बुरी तरह त्रस्त हैं. हाल ही में मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद यहां की जनता के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है.