scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पोस्ट पर सुलगा बेंगलुरु, बीजेपी विधायक ने कहा- उपद्रवियों की संपत्ति जब्त हो

कर्नाटक के भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुनील कुमार ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी जैसी कार्रवाई की मांग की है. सुनील कुमार ने कहा है कि उपद्रवियों की संपत्ति जब्त कर नुकसान की भरपाई की जाए.

Advertisement
X
पुलिस वाहन में लगाई आग (फोटो- नोलान पिंटो)
पुलिस वाहन में लगाई आग (फोटो- नोलान पिंटो)

  • बेंगलुरु में सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल
  • कांग्रेस विधायक के घर और पुलिस स्टेशन पर हमला
  • उपद्रवियों से नुकसान की भरपाई की मांग

एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बेंगलुरु को हिंसा की आग में झोंक दिया है. मंगलवार रात 4 घंटे तक बेंगलुरु में आगजनी, तोड़फोड़, हंगामा मचा. इतना ही नहीं, कांग्रेस विधायक के घर से पुलिस स्टेशन तक उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा. इस घटना में कुछ लोगों की जान भी गई है तो बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. अब पुलिस उपद्रवियों की धरपकड़ में लगी है. दूसरी तरफ मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है.

कर्नाटक के भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुनील कुमार ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी जैसी कार्रवाई की मांग की है. सुनील कुमार ने कहा है कि उपद्रवियों की संपत्ति जब्त कर नुकसान की भरपाई की जाए.

Advertisement

क्या है घटना

बेंगलुरु के जीडे हल्ली इलाके में मंगलवार रात करीब 9.30 बजे उपद्रवियों ने कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर को निशाना बनाया. विधायक के घर का एक हिस्सा आग के हवाले कर दिया गया. विधायक श्रीनिवास के भतीजे ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया था, जिसके बाद लोगों ने जमकर बवाल मचाया. सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने पहले विधायक के घर को निशाना बनाया. फिर पुलिस स्टेशन पर हमला किया.

हमले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर समेत 60 पुलिस वालों को चोटें आई हैं. दस से ज्यादा पुलिस वाहनों में आग लगाई गई है. वहीं, पुलिस की तरफ से फायरिंग भी की गई. बताया जा रहा है पुलिस फायरिंग दो लोगों की मौत हो गई. रात करीब 2 बजे जाकर हालात काबू में आए. पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि हिंसा फैलाने के आरोप में 110 गिरफ्तार हुए हैं.

bengluru-violence-a-750_081220102318.jpg

कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है. इस घटना के बाद बीजेपी के नेता कांग्रेस को भी घेर रहे हैं. बीजेपी नेता शोभा करांदलाजे ने ट्वीट कर कहा है कि ये कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का नतीजा है.

वहीं, दूसरी तरफ हमले का शिकार कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति ने रात के वक्त ही हिंसा में शामिल लोगों से अपील की थी कि वो शांत हो जाएं, पोस्ट लिखने वाले शख्स पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. एक और कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जमीर अहमद खान ने भी सभी से शांति की अपील करते हुए कहा कि वो पुलिस से उम्मीद करते हैं कि इस घटना के लिए जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने कहा है कि आरोपी नवीन को आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा पुलिस पर पथराव और हमले के आरोप में 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement