scorecardresearch
 

NRC पर केजरीवाल के बयान से भड़की BJP, दिल्ली में उग्र प्रदर्शन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) पर केजरीवाल के बयान से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बेरिकेडिंग तोड़ दी है. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया है.

Advertisement
X
दिल्ली में केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन (ANI)
दिल्ली में केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन (ANI)

  • एनआरसी पर केजरीवाल के बयान पर बीजेपी ने किया प्रदर्शन
  • कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) पर केजरीवाल के बयान से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बेरिकेडिंग तोड़ दी है. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया.

केजरीवाल ने कहा था कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू हुई तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को भी दिल्ली छोड़नी पड़ेगी. उनके इस बयान के बाद ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री पर पलटवार किया और कहा कि अरविंद केजरीवाल को मालूम होना चाहिए कि एनआरसी में घुसपैठियों को चिन्हित किया जाता है.

कपिल मिश्रा ने दर्ज कराई शिकायत

Advertisement

वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल के बयान के खिलाफ कपिल मिश्रा ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज पर एनआरसी के बारे में झूठी अफवाह फैलाने का आरोप लगाया गया.

कपिल मिश्रा की ओर से पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया कि आम आदमी पार्टी के दोनों नेता जानबूझकर अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे आम जनता के बीच एनआरसी को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो. यह सीधे तौर पर केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों में जारी योजना के बारे में जानबूझकर जनता में अविश्वास पैदा करना और अफवाह फैलाकर कानून-व्यवस्था की समस्या खड़ा करने का मामला है.

आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कपिल मिश्रा ने भी केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी-बिहार के लोगों को देश से बाहर का बताना और उनकी तुलना घुसपैठियों से कर देना बिल्कुल गलत है.

Advertisement
Advertisement