scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा रोकने के लिए ममता अब बनाएंगी 'शांतिरक्षक बल'

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने पश्चिम बंगाल के वर्तमान हालात को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की है. माना यह जा रहा है कि राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर गृह मंत्री को विस्तृत जानकारी दी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

सांप्रदायिक हिंसा से जूझ रहे पश्चिम बंगाल से निपटने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बूथ स्तर पर शांतिरक्षक बलों का गठन करने का फैसला लिया है. इस बात की घोषणा करने के साथ ही साथ बुधवार को उन्होंने यह भी कहा कि राज्य प्रशासन और पुलिस शांतिरक्षक बलों की सहायता करेंगे. ममता बनर्जी ने कहा है कि 24 परगना जिले के बदुरिया में स्थिति अब सामान्य है. उन्होंने बीजेपी पर राज्य में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का आरोप भी लगाया.

वहीं दूसरी ओर राजभवन और बीजेपी ममता बनर्जी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद किए हुए हैं. बुधवार को राज्यपाल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ममता बनर्जी के आरोप राज्यपाल और उनके दफ्तर की बेइज्जती और अपमान करने के समान है. राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने भी कहा कि यह बेहतर होगा कि राज्यपाल पर आरोप लगाने के बजाय ममता और उनके सहयोगी कानून एवं व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम करें. वहीं, बीजेपी ने ममता सरकार को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की है.

Advertisement

इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने पश्चिम बंगाल के वर्तमान हालात को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की है. माना यह जा रहा है कि राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर गृह मंत्री को विस्तृत जानकारी दी है. 'आज तक' से खास बातचीत में पश्चिम बंगाल के गवर्नर केसरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह से उनकी फोन पर बातचीत हुई है.

गौरतलब है कि फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में सांप्रदायिक हिंसा बढ़ गई है, जिसके बाद केंद्र ने कल 400 अर्धसैनिक बलों के जवानों को वहां भेजा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में कहा कि आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर जिले के बशीरहाट सब डिवीजन इलाके में दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़पें हुई हैं.

लेकिन बीजेपी ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उत्तरी 24 परगना में मुस्लिम समुदाय के 2000 लोगों ने हिंदू परिवारों पर हमला कर दिया है. पश्चिम बंगाल के बीजेपी के इंचार्ज कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करके कहा है कि 24 परगना और बशीरहाट में कल रात से बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों द्वारा मौत का तांडव जारी है. उन्होंने घटना से संबंधित कई ट्वीट भी किए हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दखल की मांग की है. गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर कल रिपोर्ट भी मांगी है.

Advertisement
 

 

Advertisement
Advertisement