इस्तीफा देने से इनकार करने वाले ललित मोदी के रुख को देखते हुए बीसीसीआई ने भी तल्ख लहजे में कहा कि अपनी छवि को ठेस पहुंचने से बचाने के लिये वह कड़े फैसले लेने में नहीं हिचकिचायेगा.
बीसीसीआई की मीडिया और वित्त समिति के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि यदि हालात का तकाजा हुआ तो 26 अप्रैल को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में कड़े फैसले लिये जायेंगे.
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर और शरद पवार की कल हुई बैठक में यह तय किया गया कि 26 अप्रैल को गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी. हम आपस में मिलकर कोई फैसला लेंगे. शुक्ला ने कहा कि ये फैसले क्रिकेट और बीसीसीआई के हित में लिये जायेंगे. बीसीसीआई अपनी और क्रिकेट की छवि को ठेस पहुंचने से बचाने के लिये कड़े फैसले ले सकता है. हमने पिछले 60 साल में कभी अपनी छवि को लेकर कोई समझौता नहीं किया है.