scorecardresearch
 

बीसीसीआई को आयकर विभाग से दोबारा समन

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिये आयकर विभाग के अधिकारियों ने दोबारा समन जारी किया है.

Advertisement
X

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिये आयकर विभाग के अधिकारियों ने दोबारा समन जारी किया है.

आयकर विभाग ने आईपीएल के आयोजन के अलावा फ्रेंचाइजी टीमों की बोलियों और फ्रेंचाइजी के द्वारा किये गये भुगतान के बारे में भी बीसीसीआई से जानकारी मांगी है.

यह समन 19 जुलाई को मुंबई के आयकर विभाग के सहायक निदेशक के कार्यालय से बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन को भेजा गया है.

एक सूत्र ने आज कहा कि समन में श्रीनिवासन को खुद या किसी प्रतिनिधि को भेजने के लिये कहा गया है.

इसके जवाब में बीसीसीआई ने आज आयकर विभाग को सूचित किया कि बोर्ड का एक प्रतिनिधि 23 जुलाई को उनके समक्ष उपस्थित रहेगा.

एक सूत्र ने कहा, ‘‘समन के बाद बीसीसीआई ने आयकर विभाग को और समय मांगने के लिये एक पत्र भेजा और आश्वस्त किया कि क्रिकेट बोर्ड का एक प्रतिनिधि 23 जुलाई को आयकर अधिकारियों से मिलेगा.’’

Advertisement
Advertisement