scorecardresearch
 

फांसी की सजा पाए बलात्कारियों के वकील एपी सिंह पर हो सकती है कार्रवाई

वसंत विहार गैंगरेप केस में बचाव पक्ष के वकील एपी सिंह पर सख्त एक्शन लिया जा सकता है. बार एसोसिएशन ने इस मामले में संज्ञान लेने की बात कही है. वकील एपी सिंह ने अदालत पर दबाव में फांसी का फैसला लेने संबंधी बयान दिया था.

Advertisement
X
वकील एपी सिंह
वकील एपी सिंह

वसंत विहार गैंगरेप केस में बचाव पक्ष के वकील एपी सिंह पर सख्त एक्शन लिया जा सकता है. बार एसोसिएशन ने इस मामले में संज्ञान लेने की बात कही है. वकील एपी सिंह ने अदालत पर दबाव में फांसी का फैसला लेने संबंधी बयान दिया था.

एपी सिंह के बयान से आम लोगों में काफी गुस्सा है. इस मामले में लोगों की शिकायत के बाद बार कांउसिल के सेक्रेटरी मुरारी तिवारी ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बात की एपी‍ सिंह के खिलाफ जो भी जरूरी एक्शन होगा लिया जाएगा.

वीडियो- एपी सिंह ने कहा था, गलत फैसला, दबाव में थे जज

इस मामले में कुछ वकीलों ने डिफेंस वकील एपी सिंह को डी-बार करने की मांग की है. इस मामले में बार कांउसिल का कहना है कि पहले इस मामले में एक नोटिस दिया जाएगा. फिर हाउस मीटिंग में जो जांच के बाद मामला बनेगा, उसके अनुसार उन पर कार्यवाही की जायेगी. मुरारी तीवारी ने बताया कि उनके पास लोगों की लगातार शिकायत आ रही है. फिलहाल इस मामले पर एक बैठक बुलाई जाएगी, उसमें आरोप तय होने के बाद उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

पढ़ें- बहस के दौरान क्या बोले दरिंदो के वकील

गौरतलब है कि शुक्रवार को गैंगरेप की शिकार ज्योति के पिता ने भी मांग की थी कि एपी सिंह पर सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए, क्योंकि सिंह ने सीधे-सीधे अदालत के फैसले पर उंगली उठाई है. एपी सिंह ने कहा था कि उनके मुवक्किल निर्दोष हैं, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते चारों को फांसी की सजा सुनाई गई है.

Advertisement
Advertisement