बंगलुरु में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. बंगलुरु के आईटी इंजीनियर केशव रेड्डी की हत्या करने वाली उनकी पत्नी शिल्पा रेड्डी ने वारदात को अपने प्रेमी और चचेरे भाई के साथ मिलकर अंजाम दिया. मामले में आरोपी शिल्पा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि हत्या में बड़ा सुराग शिल्पा की ओर से की चूक के बाद मिला. अपने पति केशव को जूस में नींद की गोलियां देने के बाद तेज धार हथियार से हत्या की और फिर शव को कोलर जिले के श्रीनिवासपुरा की एक नदी में फेंक दिया.
हत्या को अंजाम देने के बाद शिल्पा ने अपने ससुराल में फोन कर केशव के बारे में पूछने का दिखावा किया, जिससे पुलिस ने कॉलर लोकेशन ऐप की मदद से शिल्पा के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने का काम किया. पुलिस के मुताबिक, शिल्पा अपने प्रेमी वासुदेव के साथ विदेश में सेटल होना चाहती थी इसलिए ही दोनों ने केशव की हत्या कर दी.