scorecardresearch
 

बैंगलोर: गलतफहमी में जवान ने छात्र को गोली मारी

पुलिसकर्मी से कथित रूप से बचने के प्रयासों के तहत ब्रिगेडियर के आवास में घुस गए 21 वर्षीय एक कॉलेज छात्र की रविवार तड़के सेना गार्ड की गोली लगने से मृत्यु हो गई.

Advertisement
X

पुलिसकर्मी से कथित रूप से बचने के प्रयासों के तहत ब्रिगेडियर के आवास में घुस गए 21 वर्षीय एक कॉलेज छात्र की रविवार तड़के सेना गार्ड की गोली लगने से मृत्यु हो गई. पुलिस उपायुक्त (पूर्व) बीके सिंह ने बताया कि कामर्स से स्नातक पाठ्यक्रम के एक छात्र ने संतरी के कहने के बावजूद कथित रूप से आत्मसमर्पण नहीं किया, जिसके कारण उसने छह राउंड गोलियां चलाई.

पुलिस ने बताया कि इस छात्र की पहचान मोहम्मद मुकर्रम के रूप में की गई है. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया. यह छात्र मोटरसाइकिल पर जा रहा था और उसने कथित तौर पर सुबह के समय तेज गति से वाहन को उसके सिर्फ पिछले पहिये पर चलाया. इसी दौरान उसका सामाना पुलिस से हुआ. पुलिस सूत्रों के अनुसार जब वह अपनी बाइक छोड़कर भागने लगा तो पुलिस ने उसका पीछा किया. रात करीब एक बजे हवाई अड्डा मार्ग पर वह बचने के लिए फ्लेग स्टाफ हाउस के परिसर में कूद गया जहां एक ब्रिगेडियर रहता था.

एक रक्षा विज्ञप्ति के अनुसार सुरक्षा के लिए तैनात संतरी ने पूरी छानबीन के बाद पाया कि कोई व्यक्ति मकान की छत पर मौजूद है. जब तक संतरी घुसपैठिये को पकड़ पाता वह नीचे कूद गया और परिसर की मुख्य सड़क की तरफ वाली दीवार की ओर भागने लगा. इसमें कहा गया कि जब घुसपैठिये ने सशस्त्र संतरी की आत्मसमर्पण की चेतावनी को नहीं सुना तो उस पर गोलियां चलाई गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement