बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट इलाके में रविवार को हुए ब्लास्ट में जांच अधिकारियों ने कुछ आतंकवादी समूहों पर ध्यान केंद्रित कर दिया है. इस बीच विस्फोट के सिलसिले में कुछ संदिग्धों के स्केच भी तैयार किए गए हैं. धमाके में एक महिला की मौत हुई थी और तीन अन्य घायल हुए थे.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आलोक कुमार ने बताया, 'हमने कुछ आतंकी समूहों पर ध्यान केंद्रित किया है और इन संगठनों से जुड़े कुछ लोगों के स्केच तैयार करवाए हैं. हम सत्यापन और पुष्टि की प्रक्रिया में हैं कि क्या ये स्केच उन संदिग्धों से मेल खाएंगे जो विस्फोट में शामिल थे.' विस्फोट को रविवार शाम एक आईईडी से अंजाम दिया गया था. विस्फोटक को शहर के मध्य व्यापारिक जिले में चर्च स्ट्रीट पर एक रेस्त्रां के बाहर गमले में रखा गया था. इसमें एक 38 वर्षीय महिला भवानी की मौत हो गई थी. वह चेन्नई से शहर घूमने आई थी.
स्केच जारी किए जाने के सवाल पर बेंगलुरु पुलिस आयुक्त एमएन रेड्डी ने जवाब दिया, 'आज नहीं.' इससे पहले कुमार ने कहा कि पुलिस विभिन्न एजेंसियों और अन्य राज्य पुलिस अधिकारियों के साथ बात कर रही है. उन्होंने कहा, 'हम विभिन्न एजेंसियों के साथ संवाद कर रहे हैं जो यहां आई हैं और साथ ही हम अन्य राज्यों के पुलिस बलों के साथ संपर्क में हैं. हम ठोस संबंध पाने का प्रयास कर रहे हैं.' यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी या अन्य एजेंसियों से कोई विशेष अनुरोध किया जा रहा है तो कुमार ने कहा, 'नहीं हमने कोई विशेष अनुरोध नहीं किया है. हमारी उनके साथ (एनआईए) मंगलवार को बैठक हुई थी. अगर कुछ भी है तो वे हमसे साझा कर सकते हैं.'
बिहार में एक व्यक्ति के पकड़े जाने की खबरों पर कुमार ने कहा, 'हमें उस बारे में जानकारी नहीं है और हमें उस गिरफ्तारी के बारे में सूचित नहीं किया गया है.' इस बीच ड्रोन हवाई कैमरे का पहली बार मध्य व्यापारिक जिले में नव वर्ष के जश्न की निगरानी के लिए पुलिस इस्तेमाल कर रही है. वहां विस्फोट हुआ था. रिमोट कंट्रोल चालित ड्रोन 50 से 60 मीटर की उंचाई से विजुअल्स को लेती है. पुलिस इसकी लाइव निगरानी करेगी. पुलिस ने एमजी रोड, ब्रिगेड रोड, लावेले रोड और चर्च स्ट्रीट पर सुरक्षा कड़ी की है. यह शहर में नववर्ष के जश्न का केंद्र है. वहां हजारों लोग एकत्र होते हैं.
डीसीपी मध्य (बेंगलुरु) संदीप पाटिल ने कहा, 'इस साल हमने कुछ अतिरिक्त कदम उठाए हैं. हम ड्रोन एरियल कैमरा का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह बड़े क्षेत्र को कवर करने में हमारी मदद करेगा क्योंकि यह 50 से 60 मीटर की उंचाई से तस्वीरें कैद करता है. विजुअल्स की लाइव निगरानी की जाएगी.'
-इनपुट भाषा से