बैंगलोर ब्लास्ट मामले की पड़ताल तेज कर दी गई है. पुलिस ने ब्लास्ट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल के मालिक का पता लगा लिया है. मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने हमले के पीछे आतंकियों का हाथ होने का शक जताया है.
वाहन के मालिक तक पहुंची पुलिस
चेन्नई पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए बैंगलोर विस्फोट के लिए इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल के रजिस्टर्ड मालिक का पता लगा लिया. पुलिस के सूत्र ने बताया कि विस्फोट के लिए इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट से उसके मालिक का पता लगा लिया गया. मोटरसाइकिल रिटायर्ड दूरसंचार कर्मचारी की है, लेकिन उसका कहना है कि उसने यह मोटरसाइकिल करीब 4 वर्ष पहले बेच दी थी.
मोटरसाइकिल का नंबर फर्जी
सूत्र के मुताबिक, तमिलनाडु की पंजीकरण संख्या (TN 22 R 3769) तिल्लई गंगा नगर निवासी के एस शंकरनारायणन से संबंधित है. जानकारी के मुताबिक, नंबर प्लेट और मोटरसाइकिल के चेसिस नंबर में फर्क है, जिससे यह पता चलता है कि नंबर प्लेट फर्जी है.
शंकरनारायणन ने पुलिस से कहा, ‘मोटरसाइकिल मेरे पुत्र के नाम पर थी, लेकिन उसके अमेरिका चले जाने के बाद हमने मोटरसाइकिल को 4 साल पहले बेच दिया था.’ उसने कहा कि जब पुलिस ने उसके घर का दरवाज़ा खटखटाया और उसे बताया कि मोटरसाइकिल का इस्तेमाल बैंगलोर विस्फोट में हुआ था, तो वह दंग रह गया.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि जब वे बाइक की नंबर प्लेट का पता लगा रहे थे, तो वह यह भी जांच कर रहे थे कि कहीं फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल तो नहीं हुआ. राज्य पुलिस कर्नाटक पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के साथ मिलकर जांच कर रही है.
ब्लास्ट के पीछे आतंकियों का हाथ मुमकिन
बैंगलोर ब्लास्ट में आतंकवादियों का हाथ होने का संदेह जताते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि राज्य पुलिस ने हमले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है. विस्फोट स्थल का दौरा करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘जल्द ही घटना की जानकारी मिल जाएगी और इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी.’
उन्होंने कहा, ‘घटना से पता चलता है कि आतंकवादियों का हाथ है.’ विधानसभा चुनाव से पहले विस्फोट की संभावित वजह के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने संदेह जताया कि आतंकवादी लोगों को आतंकित करना चाहते हैं.
क्या विस्फोट बीजेपी को निशाना बनाकर किया गया, इस सवाल पर शेट्टार ने कहा कि वे इसे राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते, लेकिन घटनाक्रम को देखकर लगता है कि ऐसा हो सकता है.
कर्नाटक में होना है विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि कर्नाटक बीजेपी के शहर कार्यालय के समीप बुधवार को एक मोटरसाइकिल में रखे बम से विस्फोट होने से 11 पुलिसकर्मियों सहित 16 लोग घायल हो गये थे. विस्फोट ऐसे समय में हुआ है, जब 5 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां चल रही हैं.