अभिनेता कमल हासन के भाई चंद्र हासन ने कहा कि फिल्म 'विश्वरूपम' के प्रतिबंध के पीछे किसी तरह का राजनीतिक मुद्दा नहीं है. लेकिन कानून और व्यवस्था बिगड़ने की आशंका से ऐसा किया गया.
चंद्र हासन फिल्म अभिनेता और निर्माता कमल हासन की फिल्म निर्माण कंपनी राजकमल इंटरनेशनल के व्यावसायिक सहयोगी हैं. चंद्र हासन ने बताया, 'जहां तक हमें मालूम है, कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया. हमें नहीं लगता इसके पीछे कोई राजनीतिक वजह होगी.'
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने बुधवार को कहा कि क्या तमिलनाडु सरकार ने फिल्म 'विश्वरूपम' पर सिर्फ इसलिए प्रतिबंध लगाया कि अभिनेता ने धोती पहनने वाले प्रधानमंत्री का समर्थन किया है.
करुणानिधि ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे एक पत्र में कहा कि कुछ लोगों का मानना है कि अभिनेता कमल हासन और उनकी फिल्म तमिलनाडु सरकार की नाराजगी का कारण बनी क्योंकि एक किताब के लॉन्च पर वित्तमंत्री पी. चिदंबरम का हवाला देते हुए उन्होंने बयान दिया था कि देश का प्रधानमंत्री कोई धोती पहनने वाला व्यक्ति होना चाहिए.
राज्य के मुस्लिम समुदाय के कुछ वर्गो द्वारा फिल्म पर समुदाय के अपमान का आरोप लगाने के बाद तमिलनाडु सरकार ने राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ने के भय से फिल्म के प्रदर्शन पर 15 दिनों का प्रतिबंध लगा दिया.
कमल हासन फिलहाल फिल्म के हिंदी रूपांतरण 'विश्वरूप' के प्रदर्शन के सिलसिले में मुंबई में हैं. फिल्म शुक्रवार को हिंदी में प्रदर्शित हो रही है.