टीम इंडिया के बल्लेबाज गौतम गंभीर पर एक टेस्ट के लिए लगाए गए प्रतिबंध को वीरेंद्र सहवाग ने ज्यादती करार दिया है. उनका कहना है कि गंभीर को दी गई सजा कुछ ज्यादा है.
विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक टेस्ट मैच के लिए प्रतिबंधित किए गए गौतम गंभीर का खुलकर बचाव किया है. सहवाग का मानना है कि गंभीर पर बैन लगाया जाना ज्यादती है. सहवाग ने कहा है कि गंभीर को मैच से मिली राशि में कटौती करके भी छोड़ा जा सकता था.
दूसरी ओर बीसीसीआई इस बैन के खिलाफ आईसीसी से अपील कर चुकी है. अब आईसीसी को इस बारे में अंतिम फैसला करना है. हालांकि गौतम गंभीर ने एक साल के भीतर दूसरी बार इस तरह की गलती की है.
गौर करने वाली बात यह है कि गंभीर के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. इसके बावजूद मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने उन्हें एक मैच के लिए प्रतिबंधित करने का निर्णय किया. क्रिकेट के पंडितों का मानना है कि क्रिस ब्रॉड पहले भी भारतीय खिलाडि़यों के खिलाफ पूर्वाग्रह से प्रेरित फैसले देते रहे हैं.