बाबा रामदेव ने कहा कि बालकृष्ण आगामी चार अगस्त को सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेश होंगे. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि बालकृष्ण आगामी चार अगस्त को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होंगे और वह सीबीआई के साथ पूछताछ में पूरा सहयोग करेंगे.
हालांकि, इससे पहले बालकृष्ण के अधिवक्ता राजेन्द्र डोभाल ने बताया था कि वह तीन अगस्त को सीबीआई के समक्ष उपस्थित होंगे. पतंजलि योगपीठ की यज्ञशाला में चल रहे एक यज्ञ में बालकृष्ण ने भी शिरकत की और रोजाना की तरह सफेद वस्त्रों की बजाय गेरूआ कपड़े पहने नजर आए.
उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आये निर्णय के बारे उन्होंने कहा कि वह हमेशा कहते रहे हैं कि देश की न्याय व्यवस्था में उनको पूरा भरोसा है और इस फैसले से उनके इस विश्वास को बल मिला है. गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने बालकृष्ण की संभावित गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए इस मामले की सुनवाई आगामी 29 अगस्त निर्धारित की है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.