scorecardresearch
 

दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम खराब, आंधी, ओले और तूफान, मेट्रो सेवा हुई बाधित

शुक्रवार शाम दिल्ली एनसीआर में मौसम अचानक खराब हो गया, जिसके चलते यातायात पर भी बुरा असर पड़ा. दिल्ली मेट्रो की द्वारका नोएडा और जहांगीरपुरी मेट्रो लाइन पर ट्रेनों को रोक दिया गया है. यात्रियों को बीच रूट पर उतारकर ट्रैक से बाहर निकाला जा रहा है.

Advertisement
X
खराब मौसम के चलते शुक्रवार शाम ठहर सी गई दिल्ली
खराब मौसम के चलते शुक्रवार शाम ठहर सी गई दिल्ली

शुक्रवार शाम दिल्ली एनसीआर में मौसम अचानक खराब हो गया, जिसके चलते यातायात पर भी बुरा असर पड़ा. दिल्ली मेट्रो की द्वारका नोएडा और जहांगीरपुरी मेट्रो लाइन पर ट्रेनों को रोक दिया गया. यात्रियों को बीच रूट पर उतारकर ट्रैक से बाहर निकाला गया. मेट्रो रुकने की वजह बिजली की सप्‍लाई में बाधा आना बताया गया.

दिल्‍ली-एनसीआर में खराब मौसम की वजह से 25 से ज्‍यादा फ्लाइट्स के रूट बदल दिए गए हैं. हालांकि अब मौसम धीरे-धीरे साफ हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्‍ली में धूल भरी आंधी की रफ्तार 92 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई.

देश की राजधानी में शाम होने से पहले ही तेज आंधी चलने लगी. कई जगह पेड़ गिर गए और हवा धूल से भर गई. उसके बाद कई इलाकों में ओले गिरने शुरू हो गए. कहीं कहीं बारिश भी हुई. ऑफिस ऑवर्स होने के चलते पूरी दिल्ली में भयानक जाम लग गया है. मेट्रो का संचालन रुकने से ज्यादातर यात्री फंसे हुए हैं. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले दो घंटे तक ऐसे ही मौसम के आसार हैं. आंधी-पानी के चलते कई इलाकों में बिजली की सप्लाई पर भी असर पड़ा है.
 दिल्‍ली में आंधी की वजह से कई जगह पेड़ उखड़कर रोड पर ही गिर गए
गौरतलब है कि सुबह से ही दिल्‍ली, एनसीआर भीषण गर्मी की चपेट में आ गया था. यहां का तापमान तकरीबन 45 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. दोपहर होते होते मौसम उमस भरा हो गया था. दिल्ली में शुक्रवार सुबह वातावरण गर्म रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. वातावरण में आद्रता सुबह 8.30 बजे 49 फीसदी दर्ज की गई.

बारिश, तूफान की वजह से यदि आप कहीं फंसे हैं तो फोटो क्लिक कर हमें aajtak.web@gmail.com पर भेजें.

Advertisement
Advertisement