छत्तीसगढ़ की राजधानी पहुंचे योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि उन्होंने राहुल गांधी को भी आशीर्वाद दिया था, पर कांग्रेस उपाध्यक्ष गुरुओं के बीच से निकलकर 'गुरुघंटालों' के चक्कर में पड़ गए.
राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इन दिनों देश की स्थिति बेहद खराब है. राष्ट्र की समृद्धि व सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, पर दोनों ही मुद्दों पर भारत सरकार ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारे सैनिकों के शीश काटकर ले जाता है और चीन भारत की सीमा पर कब्जा कर लेता है. राष्ट्रीय समृद्धि की बात की जाए, तो भारतीय मुद्रा की कीमत लगातार दुनिया के बाजार में घट रही है.
बाबा रामदेव ने कहा कि आजादी के बाद से रुपये की गिरावट इस स्तर पर कभी नहीं देखी गई. बाबा रामदेव ने कांग्रेस और यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस देश को सांप्रदायिकता और गैर सांप्रदायिकता में बांटने की ओर ध्यान दे रही है. कांग्रेस की चाल है कि देश का गरीब व्यक्ति भोजन से ऊपर उठकर कुछ भी न सोच सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता कभी भी कालाधन के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते हैं. न इस संबंध में प्रधानमंत्री कुछ बोलते हैं और न कांग्रेस अध्यक्ष या उपाध्यक्ष ही कुछ कहते हैं.
बाबा रामदेव ने देश के जल प्रबंधन को दुरुस्त करने पर भी जोर दिया है. उन्होंने कहा कि एक ही समय देश के एक हिस्से में बाढ़ की वजह से भारी तबाही होती है, जबकि दूसरा हिस्सा उसी समय अकाल से जूझ रहा होता है.
कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर योगगुरु ने कहा कि विगत 1000 वर्षों में देश में जितनी लूट नहीं हुई, उससे अधिक लूट नेहरू-गांधी परिवार के कार्यकाल में हुई है. उन्होंने कहा कि देश में 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक की एफडीआई लाई गई है, पर एक भी शेयर होल्डर का नाम नहीं बताया गया, क्योंकि सभी कालाधन वाले लोग ही इसके शेयर होल्डर हैं.
रामदेव ने कहा कि जर्मनी ने कालाधन रखने वालों की सूची भारत सरकार को सौंपी है, पर सरकार दो चार लोगों पर कार्रवाई कर बाकी लोगों को संरक्षण दे रही है क्योंकि अधिकांश लोग सरकार या कांग्रेस के ही लोग हैं.
बाबा ने स्पष्ट किया कि वह मुद्दों के आधार पर नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी में परेशानियों से लड़ने की क्षमता है और मोदी कालाधन तथा व्यवस्था परिवर्तन के मुद्दे पर काम करने को तैयार हैं.
योगगुरु ने जीरम घाटी नक्सली हमले को 'कांटेक्ट किलिंग' बताते हुए घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह एक-एक व्यक्ति का नाम पूछ-पूछकर हत्या की गई, उससे स्पष्ट है कि जीरम घाटी की घटना नक्सली हमला न होकर कांटेक्ट किलिंग है. बाबा रामदेव ने कहा कि इसमें कौन-कौन शामिल हैं, उसकी जांच होनी चाहिए.
बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री रमन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर चल रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए खाद्यान्न सुरक्षा कानून पर कहा कि केंद्र ने जल्दबाजी में यह कानून बनाया है पर छत्तीसगढ़ में तो रमन सिंह पहले से ही गरीबों को सस्ती दर पर चावल और गेहूं दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रविवार सुबह बाबा रामदेव से मुलाकात की. योगगुरु ने इसे औपचारिक भेंट बताते हुए कहा कि रमन उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
युवा भारत सम्मलेन को संबोधित करने पहुंचे बाबा रामदेव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि युवा भारत अभियान के तहत देश के सभी राज्यों में सभी बूथों पर 11 युवाओं को तैनात किया जाएगा.