scorecardresearch
 

उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आया बॉलीवुड

उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पैसे जुटाने के मकसद से बॉलीवुड के लेंजेड्स से लेकर नए-नवेले सितारे मुंबई में स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर एक साथ आगे आएंगे.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्‍चन
माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्‍चन

उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पैसे जुटाने के मकसद से बॉलीवुड के लेंजेड्स से लेकर नए-नवेले सितारे मुंबई में स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर एक साथ आगे आएंगे.

यह अपने तरह का पहला इतना बड़ा शो है जो लगातार सात घंटे तक चलेगा. वर्ली के एनएससीआई मैदान में होने वाले इस शो का नाम रखा गया है- 'साथ हैं हम उत्तराखंड.'

इस शो में अमिताभ बच्‍चन, लता मंगेशकर, सलमान खान, माधुरी दीक्षित, काजोल, ए आर रहमान, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आयुष्‍मान खुराना, अभिषेक बच्‍चन, संगीतकार जोड़ी शंकर-एहसान-लॉय और गीतकार प्रसून जोशी समेत कई सितारे भाग लेंगे.

इस कार्यक्रम का आयोजन स्‍टार इंडिया ने किया है और उसे उम्‍मीद है कि इससे बाढ़ पीड़ितों के लिए करीब 30 करोड़ रुपये का फंड जुटाया जा सकेगा. इस कार्यक्रम में सेलेब्रिटीज पैसे लिए बना पर्फॉर्म करेंगे. यही नहीं इस दौरान विज्ञापन से जो भी पैसे आएंगे उन्‍हें स्‍टार इंडिया उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए काम कर रहे संगठनों को दे देगा.

Advertisement

अमिताभ बच्‍च्‍न के मुताबिक, 'पूरी हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लिए यह मौका है कि वे इस अच्‍छी पहल से जुड़कर उन लोगों के साथ खड़े हो सकते हैं जिन्‍होंने उन पर हमेशा अपने प्‍यार की बरसात है और जिनकी वजह से वे आज यहां तक पहुंच पाए हैं.'

इस कार्यक्रम में बिग बी 'मेरा देश...' नाम से एक एंथम पेश करेंगे, जिसे प्रसून जोशी ने लिखा है और शंकर-एहसान-लॉय ने संगीत दिया है. यह कार्यक्रम का मुख्‍य आकर्षण होगा. इस दौरान रहमान राष्‍ट्र के नाम समर्पित एक सिंफनी प्रस्‍तुत करेंगे. यही नहीं वे अपने दूसरे प्रेरणादायी गाने भी गाएंगे.

एक्‍टर और गायक आयुष्‍मान खुराना खास तौर पर इस मौके लिए कम्‍पोज किया हुआ एक गाना गाएंगे. इसके साथ ही चर्चित टीवी कलाकार भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.

Advertisement
Advertisement