scorecardresearch
 

प्रेमजी का 'महादान', गेट्स-बफेट चैरिटी से जुड़ने वाले पहले भारतीय

विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी भारत के ऐसे पहले बिजनेसमैन बन गए हैं, जिसने अपनी आधी दौतल दान में दे दी हो. वारन बफेट और बिल गेट्स के एक उपक्रम गिविंग प्लेज में अपने हस्ताक्षर कर अजीम प्रेमजी ने अपनी आधी दौलत दान में दे दी है.

Advertisement
X
अजीम प्रेमजी
19
अजीम प्रेमजी

विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी भारत के ऐसे पहले बिजनेसमैन बन गए हैं, जिसने अपनी आधी दौतल दान में दे दी हो. वारन बफेट और बिल गेट्स के एक उपक्रम गिविंग प्लेज में अपने हस्ताक्षर कर अजीम प्रेमजी ने अपनी आधी दौलत दान में दे दी है.

विप्रो के संस्थापक और अध्यक्ष जिन्होंने हाल ही में 9000 करोड़ रुपए शिक्षा के लिए दान दिए हैं अब अपनी आधी जायदाद चैरिटी के नाम करने का मन बना चुके हैं. इस परोपकार क्लब में अब रिचर्ड ब्रेनसन और डेविड सेन्सबरी के बाद वह तीसरे गैर अमेरीकी सदस्य के तौर पर जुड़ चुके हैं.

विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी अब मानव सेवा के लिए और धन देंगे. यह बात खुद अजीम प्रेमजी ने गुरुवार को कही. उन्होंने कहा कि उनका फाउंडेशन देश में प्राथमिक शिक्षा प्रणाली में समरूपता और गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है.

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रेमजी ने 2010 में अपनी व्यक्तिगत हिस्सेदारी में से विप्रो के 8.7 फीसद के बराबर शेयर सेवा कार्य के लिए दान में दिए, जिससे इस फाउंडेश का मूल कोष स्थापित हुआ.

Advertisement

प्रेमजी ने कहा कि पिछले दो साल में हुए विकास से गतिविधियां बढ़ाने का भरोसा पैदा हुआ है.

Advertisement
Advertisement