अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आधी रात के बाद से ही सुप्रीम कोर्ट की तरफ जाने वाली भगवान दास रोड को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया और अत्याधुनिक हथियारों से लैस दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया. सुप्रीम कोर्ट के गेटों के बाहर दिल्ली पुलिस के 500 पुलिसकर्मी और तीन कंपनी अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा.
सुबह 8 बजे तक भगवान दास रोड पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ कोई नहीं जा सकता. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट स्टाफ को भी नहीं जाने दिया जा रहा. सुप्रीम कोर्ट के आसपास 3 लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है. जैसे ही खबर आई कि शनिवार सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट अयोध्या विवाद पर फैसला देगा, इसके बाद दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर एक आपात बैठक की और दिल्ली के तमाम हिस्सों में सुरक्षा को बढ़ाते हुए पेट्रोलिंग में इजाफा किया.
Delhi: Police personnel deployed outside the residence of Chief Justice of India (CJI) Ranjan Gogoi. Supreme Court will pronounce #AyodhyaVerdict today. pic.twitter.com/J2t3L4K3FA
— ANI (@ANI) November 9, 2019
संवेदनशील इलाकों पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जाने लगी और सादी वर्दी में भी पुलिसवालों को तैनात किया गया. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील करें कि वह शांति और सौहार्द बनाए रखें और धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कतई ना करें. फिलहाल अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बॉर्डर इलाके पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Delhi: Latest visuals from outside Supreme Court, ahead of the pronouncement of #AyodhyaVerdict by the apex court. pic.twitter.com/tTeYuZpySf
— ANI (@ANI) November 8, 2019
सुप्रीम कोर्ट के जजों की बढ़ाई गई सुरक्षा
इसके साथ ही अयोध्या पर सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ में शामिल जजों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर के घरों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.