सोनिया गांधी पर लिखी किताब 'द रेड साड़ी' को लेकर विवाद में फंसने के बाद अब लेखक जेवियर मोरो ने अपनी ओर से सफाई दी है.
मोरो का कहना है कि उनकी किताब सोनिया गांधी और उनके परिवार पर आधारित जरूर है लेकिन हमें किताब लिखने में सोनिया गांधी या फिर उनके परिवार के किसी सदस्य से किसी तरह की जानकारी नहीं मिली.
लेखक का कहना है कि किताब में जो भी बातें लिखी गई हैं वो उनकी खुद की जानकारी पर आधारित है. मोरो ने ये भी कहा है कि वो ये नही कह सकते कि किताब में लिखी बातें पूरी तरह प्रामाणिक हैं.
हम आपको बता दें कि इस किताब को लेकर कांग्रेस ने लेखक जेवियर मोरो और पब्लिशर को नोटिस भी भेजा है.