ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी ऐबट गुरुवार को भारत के दौरे पर पहुंच रहे हैं. दोनों देशों के बीच परमाणु ऊर्जा सहयोग पर तो बात होगी ही, खास बात यह है कि टोनी ऐबट महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से भी मुलाकात करेंगे. दोनों के बीच खेलों की दशा-दिशा सुधारने पर बात होगी.
टोनी ऐबट और सचिन तेंदुलकर के बीच होने वाली मुलाकात को अहम व दिलचस्प माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर अपने बल्ले से खूब जलवे दिखला चुके सचिन अब राज्यसभा सदस्य भी हैं. क्रिकेट की दुनिया में ऑस्ट्रेलिया बरसों 'नंबर वन' पोजिशन पर काबिज रह चुका है. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि दोनों की मुलाकात से क्रिकेट और खेल का किस तरह भला हो सकता है.
भारत के परमाणु बिजलीघरों को मिलेगी 'संजीवनी'
ऑस्ट्रेलियाई पीएम के तीन दिवसीय दौरे के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच परमाणु ऊर्जा को लेकर अहम सहमति बनने की उम्मीद है. वे 4 से 6 सितंबर तक भारत दौरे पर रहेंगे. परमाणु करार होने पर ऑस्ट्रेलिया से भारत को यूरेनियम की सप्लाई का रास्ता साफ हो जाएगा. यूरेनियम वह ईंधन है, जो परमाणु बिजलीघरों में इस्तेमाल किया जाता है.
द्विपक्षीय व्यापार में उछाल आने की संभावना
गौरतलब है कि साल 2009 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापार 20 अरब डॉलर था, जो कि पिछले साल घटकर 15 अरब डॉलर रह गया. ऐबट का दौरा सफल रहने पर दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ने की पूरी संभावना है.