scorecardresearch
 

ऑस्‍ट्रेलिया: हिंसा के शिकार छात्रों से मिलेंगे एस. एम. कृष्‍णा

ऑस्‍ट्रेलिया में नस्‍लभेदी हिंसा के शिकार भारतीय छात्रों से विदेश मंत्री एस. एम. कृष्‍णा मुलाकात करेंगे. ऑस्‍ट्रेलिया में इस तरह की हिंसा का मसला गंभीर रूप लेता जा रहा है.

Advertisement
X

ऑस्‍ट्रेलिया में नस्‍लभेदी हिंसा के शिकार भारतीय छात्रों से विदेश मंत्री एस. एम. कृष्‍णा मुलाकात करेंगे. ऑस्‍ट्रेलिया में इस तरह की हिंसा का मसला गंभीर रूप लेता जा रहा है.

स्‍टेशन पर बेरहमी से पीटा गया छात्र
मलेबॉर्न में भारतीय छात्र परमजीत भी नस्‍लभेदी हिंसा का शिकार हुआ है, जिससे विदेश मंत्री मुलाकात करेंगे. परमजीत को स्टेशन पर दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया. वह सात महीने से ऑस्ट्रेलिया में है. वह ग्राफिक्स डिजाइन का कोर्स करने मेलबर्न आया था. जब उसने एक लड़की के साथ छेड़खानी किए जाने का विरोध किया, तब उस पर हमला कर दिया गया.
 
किसी ने नहीं की मदद
परमजीत का कहना है जिस वक्त उसकी जान खतरे में थी, उसने स्टेशन पर कई लोगों से मदद मांगी थी. उसने हार नहीं मानी और पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट भी लिखवाई. दरअसल नस्लभेदी हिंसा का शिकार ज्यादातर भारत और पाकिस्तान के छात्र होते हैं.

Advertisement
Advertisement