scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया: पुलिस मुख्यालय के पास भारतीय पर हमला

ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हो रहे हमलों में तमाम कोशिशों के बाद भी कमी आती नहीं दिख रही है. आज फिर एक भारतीय नागरिक को कुछ हमलावरों ने निशाना बनाकर उसे लूटा और बाद में उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए.

Advertisement
X

ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हो रहे हमलों में तमाम कोशिशों के बाद भी कमी आती नहीं दिख रही है. आज फिर एक भारतीय नागरिक को कुछ हमलावरों ने निशाना बनाकर उसे लूटा और बाद में उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए.

उल्लेखनीय है कि यह हमला शहर के पुलिस मुख्यालय के करीब में हुआ. इसमें 23 वर्षीय भारतीय मूल के युवक पर हमला किया गया. इस दौरान युवक की नाक टूट गई और उसकी आंखों में गंभीर चोटें आई हैं.

‘द एज’ के अनुसार नीरज भारद्वाज नामक भारतीय मूल का युवक जब मेलबर्न एक्वेरियम के पास ट्राम का इंतजार कर रहा था, तभी स्थानीय समयानुसार करीब चार बजे नशे की हालत में दो लोग उसके पास आए और लूटपाट की.

भारद्वाज ने बताया कि हमला करने वाले गोरे थे और उनकी उम्र करीब 20 वर्ष के आसपास थी. भारतीय नागरिक भारद्वाज ने कहा कि हमलावरों ने उससे पर्स मांगा. दोनों हमलावरों को पर्स देने के बावजूद उन्होंने तबतक भारद्वाज के चेहरे पर वार किया, जबतक वह बेहोश नहीं हो गया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमला करने के बाद दोनों वहां से भाग गए, लेकिन करीब 15 मिनट बाद दोनों फिर वापस आए और उसे दोबारा पीटा और नस्लीय टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘तुम अपने देश वापस जाओ’.

इस हमले में भारद्वाज की नाक टूट गई है और उसकी आंखों पर गंभीर चोटें आई हैं. उसने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार उसकी आंखे 80 से 90 प्रतिशत तक नष्ट हो चुकी हैं और शायद वह ठीक भी न हो सके.

Advertisement
Advertisement