दिल्ली में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा के साथ हुई धक्कामुक्की
को लेकर बंगाल में हंगामा मचा हुआ है. तृणमूल कांग्रेस ने अपने मंत्री के
साथ हुई बदसलूकी के विरोध में पूरे बंगाल में बुधवार को धिक्कार दिवस मनाने
का ऐलान किया है. तृणमूल कार्यकर्ता कोलकाता समेत राज्य के सभी शहरों में सड़कों पर निकलकर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे.
उधर, धक्कामुक्की के बाद अमित मित्रा की भी तबीयत खराब हो गई. उन्हें इलाज
के लिए एम्स ले जाया गया. तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय ने बताया कि
ममता ने यह कहते हुए बैठक रद्द करने को कहा कि वह स्वस्थ नहीं हैं और उनका
रक्तचाप कम हो गया है.पश्चिम बंगाल के खाद्य और आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय
मलिक का आरोप है कि घटना के पीछे लेफ्ट के दो बड़े नेताओं बुद्धदेव
भट्टाचार्य और विमान बोस का हाथ है. ज्योतिप्रिय मलिक ने आरोप लगाया है कि
बुद्धदेव और विमान बोस ममता को खत्म करना चाहते हैं. पश्चिम बंगाल के
मंत्री के मुताबिक दोनों नेताओं ने ममता और अमित मित्रा पर हमला करने के
लिए अपने कार्यकर्ताओं को दिल्ली भेजा था.
अमित मित्रा से धक्का मुक्की के बाद नाराज ममता बनर्जी ने योजना आयोग के
उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया और केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री
राजीव शुक्ल के सामने जमकर गुस्सा उतारा. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कड़ी
सुरक्षा के बावजूद योजना आयोग पर प्रदर्शन कैसे हो गया.
सीपीएम के दफ्तर मे तोड़फोड़
अमित मित्रा के साथ हुई बदसलूकी की घटना के फौरन बाद बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. मंगलवार को बंगाल में कई जगहों पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने सीपीआईएम के दफ्तर को निशाना बनाया. घटना के विरोध में तृणमूल के लोगों ने कोलकाता मे रैली निकाली. गुस्साए कार्यकर्तांओं ने कोलकाता के सॉल्ट लेक में सीपीआईएम के जोनल ऑफिस को निशाना बनाया और जमकर तोड़फोड़ की.
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में तृणमूल के गुस्साए कार्यकर्तों ने सीपीएम के दफ्तर मे तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया. जलपाईगुड़ी में भी घटना के विरोध में तृणमूल के समर्थकों ने रैली निकाली. तृणमूल के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सीपीआईएम दफ्तर पर पत्थरबाजी भी की. बंगाल के नार्थ 24 परगना जिला और पुरुलिया में भी तृणमूल समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. दोनों जगहों पर जहां सीपीआईएम के दफ्तरों को निशाना बनाया गया वहीं जमकर नारेबाजी की गई.
दिल्ली में योजना आयोग के दफ्तर के बाहर हुई धक्कामुक्की की इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.