scorecardresearch
 

मोदी की पाठशाला में बोले आडवाणी, पीएम ने पहले मैच में ही लगाई ट्रिपल सेंचुरी

बीजेपी के नए सांसदों की पाठशाला के दूसरे दिन आरएसएस नेता सुरेश सोनी ने भी हाजिरी लगाई. उन्होंने नए सांसदों को संघ की राष्ट्रवादी सोच से रूबरू कराया, साथ ही मोदी सरकार बनने की तुलना स्वतंत्रता दिवस से की. वहीं पार्टी के पितामह कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने पहले ही टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाई.

Advertisement
X
सुरेश सोनी और लालकृष्ण आडवाणी
सुरेश सोनी और लालकृष्ण आडवाणी

बीजेपी के नए सांसदों की पाठशाला के दूसरे दिन आरएसएस नेता सुरेश सोनी ने भी हाजिरी लगाई. उन्होंने नए सांसदों को संघ की राष्ट्रवादी सोच से रूबरू कराया, साथ ही मोदी सरकार बनने की तुलना स्वतंत्रता दिवस से की. वहीं पार्टी के पितामह कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने पहले ही टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाई.

स्वतंत्रता दिवस के समान था 16 मईः सुरेश सोनी
इस पाठशाला में हर कोई तब हैरान रह गया जब व्यापम घोटाले में आरोपी संघ के नेता सुरेश सोनी पहुंचे. मोदी की इस पाठशाला में सुरेश सोनी बतौर गेस्ट प्रोफेसर के तौर पर आए. सोनी ने बीजेपी सांसदों की क्लास भी ली. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश सोनी ने इस बैठक में कहा कि 16 मई को बीजेपी की जीत की 16 अगस्त 1947 जैसा था जब अंग्रेज भारत छोड़ चले गए थे और देश की बागडोर यहां की जनता के हाथों में आ गई थी. उन्होंने सांसदों को आरएसएस की विचारधारा पर भी पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा, आप में से ज्यादा लोगों को आरएसएस और उसकी विचारधारा के बारे में पता है. विचारधारा हमारी आत्मा है और किसी भी सूरत में हम इससे नहीं हटेंगे. सूत्रों ने यह भी बताया कि उन्होंने सभी सांसदों से कहा कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें.

Advertisement

मोदी ने पहले ही मैच में लगाई ट्रिपल सेंचुरीः आडवाणी
वहीं लालकृष्ण आडवाणी ने लोकसभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं देखा जिसने अपने पहले ही मैच में तिहरा शतक जमा दिया हो. उनका इशारा लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली 300 से अधिक सीटों की ओर था.

उन्होंने कहा, ‘2004 का चुनाव हारने के बाद मैं हमेशा बीजेपी के दोबारा सत्ता में आने का सपना देखा करता था. श्री नरेंद्र मोदी ने उस सपने को सच कर दिखाया है. मैं इसके लिए भी उन्हें बधाई देता हूं.’ उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में हमने सुना है कि अपने पहले मैच में कई खिलाड़ियों ने एक या दोहरे शतक जमाये हैं लेकिन मैं ऐसे किसी बल्लेबाज को नहीं जानता, जो अपने पहले ही टेस्ट मैच में कप्तान बन गया हो और उसने उसमें तिहरा शतक भी जमाया हो. आडवाणी ने कहा, ‘जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार को खासतौर पर आर्थिक मोर्चे पर कुछ सख्त फैसले करने होंगे. हमें जनता को यह बताना होगा कि ऐसे निर्णय क्यों जरूरी हैं और वे कैसे देश तथा आम जनता को दीर्घकालिक लाभ पहुंचाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘कृपया इस बात को याद रखिए कि सरकार का चेहरा और आवाज केवल प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य नहीं होते. हममें से हरेक सरकार का प्रतिनिधित्व करता है क्योंकि अब हम सत्ताधारी दल के सांसद हैं.’ आडवाणी ने कहा कि ऐसे में हमें किसी भी तरह के कदाचार और विवाद से दूर रहना चाहिए. जितना भी हम इसमें सफल होंगे, उतना ही प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को मजबूत करेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि आपमें से हरेक 2019 में भी सांसद चुनकर आये और इसके लिए जरूरी है कि आपलोग पार्टी संगठन और अपने पूरे समर्थन आधार से मजबूत रिश्ता बनाये रखें.’ आडवाणी ने कहा कि पहले दिन से ही सबको यह प्रण लेना चाहिए कि बीजेपी सत्ता में कम से कम अगले दस साल तक बनी रहनी चाहिए और इसके लिए सांसदों और कार्यकर्ताओं के बीच मजबूत रिश्ता बने रहना बहुत जरूरी है. इसके अलावा जनता की नजरों में भी अपने आप को आदर्श सांसद के रूप में स्थापित करें. यानी सांसदों तक उनके क्षेत्र की जनता की सुगम पहुंच बनी रहे.


Advertisement
Advertisement