एनआरसी के मुद्दे को लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. असम से लेकर संसद तक एनआरसी को लेकर राजनीतिक गरमाई हुई है. असम में रैली की अनुमति न दिए जाने से नाराज तृणमूल कांग्रेस बीजेपी पर हमला कर रही है तो बीजेपी उल्टा तृणमूल कांग्रेस को ही निशाने पर ली हुई है.
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने शुक्रवार को संसद पहुंचते ही असम में तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर ममता बनर्जी और उनकी पार्टी को निशाने पर लिया. अनंत कुमार ने कहा कि ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस वाले इमरजेंसी की परिभाषा नहीं जानते हैं. आज के दिन में पश्चिम बंगाल में जो है वह सुपर इमरजेंसी है.
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा था कि बीजेपी के शासन में देश पर ‘सुपर इमरजेंसी’ थोप दी गई है. ममता बनर्जी ने यह प्रतिक्रिया असम के सिलचर एयरपोर्ट पर टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई धक्का-मुक्की पर दी थी.
अनंत कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सिलचर में एनआरसी के चीफ कोऑर्डिनेटर को नियुक्त किया था, उन्होंने राज्य सरकार से निवेदन किया था कि वहां कोई पब्लिक मीटिंग नहीं होनी चाहिए. राज्य सरकार ने सारे माननीय सांसदों को पब्लिक मीटिंग करने से रोका. लेकिन बाकी कोई भी पाबंदी नहीं थी. दिन भर वो रहे. सुरक्षाकर्मियों से हाथापाई किए, जिसमें असम पुलिस के दो जवान घायल हुए. दोनों अस्पताल में भर्ती हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली का हवाई टिकट तैयार करके उनसे कई बार निवेदन किया गया है. लेकिन वो वहां से जाने के लिए तैयार नहीं थे. उनको हिरासत में लिया गया. वह दिल्ली आकर संसद की कार्यवाही में भाग ले सकते थे, लेकिन वे पब्लिक मीटिंग करने के लिए अड़े रहे. कांग्रेस और ममता ने क्या किया ये पूरे देश के सामने हैं.
बता दें कि असम के सिलचर एयरपोर्ट पर गुरुवार को टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल को हिरासत में ले लिया गया था. गुरुवार को टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल पूरी रात सिलचर एयरपोर्ट पर रुका रहा. शुक्रवार सुबह सभी कोलकाता के लिए वापस रवाना हुए. एयरपोर्ट पर ही रात को रुकने के लिए टीएमसी सांसदों को दो कमरे दिए गए थे. TMC के कई सांसद अभी असम के सिलचर एयरपोर्ट पर धरना दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी की बंगाल में सुरक्षा की चूक के बहाने भी अनंत कुमार ने ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार में सभी असुरक्षित हैं.
बैलेट पेपर से चुनाव कराने की कांग्रेस और ममता बनर्ती की मांग पर अनंत कुमार ने कहा कि वे चुनाव के परिणाम के ऊपर अपना तर्क लगाते हैं. ईवीएम इतनी सक्षम तरीके से काम कर रही है. दोनों ही तरीकों से चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. विपक्ष हताश है. 2019 का नतीजा उनके सामने हैं. इसलिए वह घबरा रहे हैं.