scorecardresearch
 

आतंकियों की मौत पर ओवैसी ने लोकसभा में सरकार से जवाब मांगा

एआईएमआईएम नेता असद्दुदीन ओवैसी ने लोकसभा में गृह मंत्रालय से मारे गए उन तीन आतंकियों के बारे स्थिति साफ करने की मांग की. उन्होंने कहा कि आतंकी कहां मारे गए, मंत्रालय इसकी विस्तार से जानकारी दे.

Advertisement
X
ओवैसी ने मारे गए आतंकियों की जानकारी मांगी
ओवैसी ने मारे गए आतंकियों की जानकारी मांगी

बीते दिनों पाकिस्तान से भारत में घुस आए 10 आतंकियों में से तीन के मार जाने की खबर पर एआईएमआईएम नेता असद्दुदीन ओवैसी ने लोकसभा में सवाल उठाया. ओवैसी ने गृह मंत्रालय से मारे गए उन तीन आतंकियों के बारे स्थिति साफ करने की मांग की. उन्होंने कहा कि आतंकी कहां मारे गए, मंत्रालय इसकी विस्तार से जानकारी दे.

महाशिवरात्रि पर हमले का था इनपुट
पाकिस्तान से भारत में गुजरात के रास्ते घुसपैठ करने वाले 10 आतंकियों में से तीन को सुरक्षा एजेंसियों ने मार गिराया. इनपुट मिले थे कि ये आतंकी महाशिवरात्रि के मौके पर गुजरात और अन्य राज्यों में किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इन आतंकियों की पहचान की पुष्टि होने तक इसके बारे में बाकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी.

बाकी आतंकियों की तलाश जारी
बीते दिनों सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ का अलर्ट मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इसमें शुरुआती कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. उनकी पहचान की पुष्टि की जा रही है. बाकी 7 आतंकियों की भी तलाश जारी है. मारे गए आतंकियों के संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement
Advertisement