देश की दो प्रीमियम खुफिया एजेंसियों को नया बॉस मिला है. भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के सीनियर अधिकारी अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का डायरेक्टर बनाया गया है, जबकि सामंत कुमार गोयल रिसर्च एंड एनालिसिस विंग RAW के चीफ बने हैं. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बनी कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने इन नियुक्तियों को हरी झंडी दी. इन दोनों अफसरों की नियुक्ति दो सालों के लिए की गई है.
अरविंद कुमार देश के अंदर खुफिया जानकारियां इकट्ठा करने वाली संस्था IB के डायरेक्टर नियुक्त किए गए हैं. वे मौजूदा डायरेक्टर राजीव जैन का स्थान लेंगे, जबकि सामंत कुमार गोयल देश से बाहर जासूसी करने वाली संस्था RAW के चीफ बनेंगे. वे अनिल के धमसान के स्थान पर पदभार संभालेंगे. यही नहीं, कैबिनेट की इस कमेटी ने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत को भी दो साल का सेवा विस्तार दिया है.
Heartiest congratulations and best wishes to Shri Samant Kumar Goel & Shri Arvind Kumar, both IPS officers of 1984 batch, on being appointed as Chief of RA&W & IB, respectively.@PMOIndia @HMOIndia pic.twitter.com/D86LpfpaPt
— IPS Association (@IPS_Association) June 26, 2019
1984 बैच के आईपीएस ऑफिसर अरविंद कुमार असम-मेघालय कैडर के अधिकारी हैं. आईबी में रहते हुए अरविंद कुमार नक्सल आतंक को कुचलने में कई कामयाब ऑपरेशन कर चुके हैं. इसके अलावा उन्हें कश्मीर पर भी एक्सपर्ट माना जाता है. उन्हें काउंटर टेररिज्म ऑपरेशंस का बढ़िया अनुभव है. इस वक्त आईबी में वह कश्मीर पर स्पेशल डायरेक्टर हैं. बता दें कि इस साल के अंत तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं. केंद्र सरकार के लिए सफलता और शांतिपूर्वक चुनाव कराना बड़ी चुनौती है, लिहाजा उनकी ये नियुक्ति अहम है.
कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत को भी दो साल का सेवा विस्तार दिया है. उनकी नई पारी 30 जून 2021 तक के लिए होगी. इस दौरान उनकी सेवा शर्तों में कोई बदलाव नहीं होगा.