scorecardresearch
 

CM केजरीवाल के आवास का जून का बिजली बिल 1.35 लाख, लगे हैं 30 AC

दिल्ली में 'आम आदमी' के सीएम अरविंद केजरीवाल के बिजली का बिल दिनोंदिन ऊंची उड़ान भरता नजर आ रहा है. सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास का जून का बिजली बिल 1 लाख, 35 हजार रुपये आया है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली में 'आम आदमी' के सीएम अरविंद केजरीवाल के बिजली का बिल दिनोंदिन ऊंची उड़ान भरता नजर आ रहा है. सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास का जून का बिजली बिल 1 लाख, 35 हजार रुपये आया है.

यह बिल दिल्ली के सिविल लाइंस स्थ‍ित मुख्यमंत्री केजरीवाल के सरकारी आवास के 2 मीटरों का है. जानकारी के मुताबिक, सीएम के आवास पर 30 AC लगे हुए हैं. अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने इस बारे में रिपोर्ट प्रकाशित की है.

नोटिस भेजने की तैयारी में टाटा पावर
इस बीच, टाटा पावर मुख्यमंत्री आवास को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है. कंपनी का कहना है कि ऑफिस से जुड़े सरकारी कामकाज के लिए इस्तेमाल होने वाले सेकेंड्री मीटर पर कॉमर्शियल टैरिफ लगना चाहिए.

अप्रैल व मई के बिल भी काफी ज्यादा
अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित फ्लैट में बिजली के दो मीटर लगे हैं. अप्रैल में उनके घर का बिजली का बिल 65 हजार रुपये आया, जबकि मई में 55 हजार. केजरीवाल के बिजली के बिल का खुलासा पहली बार आरटीआई कार्यकर्ता विवेक गर्ग की आरटीआई से हुआ था.

Advertisement
Advertisement