आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करके दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के समक्ष सीधी चुनौती पेश कर दी है. अब नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में शीला दीक्षित, विजेंद्र गुप्ता और केजरीवाल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा.
केजरीवाल ने कहा कि यह जनता का चुनाव है और दिल्ली के लोग इसे लड़ेंगे. शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है.
उधर, आम आदमी पार्टी की नेता शाजिया इल्मी को आरके पुरम से उनके ही भाई राशिद इल्मी ने टक्कर देने का फैसला लिया है. राशिद स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले हैं.