iChowk: कौन सी लड़ाई लड़ रहे हैं केजरीवाल
जब आम आदमी पार्टी में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को लेकर घमासान मचा था तो केजरीवाल ने एक ट्वीट किया था, ''मैं इस झगड़े में नहीं पडूंगा, बल्कि दिल्ली में सरकार चलाने पर ध्यान दूंगा. जनता के भरोसे को किसी भी हालत में नहीं टूटने दूंगा." अब दिल्ली के उप राज्यपाल के साथ उनका झगड़ा भले ही चरम पर पहुंच गया है, लेकिन इसकी शुरुआत तो सिर्फ एक अधिकारी को दस दिन के लिए कार्यभार देने के मामले से हुई थी. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़िए पूरी स्टोरी केवल www.iChowk.in पर.
X
केजरीवाल और जंग के बीच ये लड़ाई बढ़ती दिख रही है
- नई दिल्ली,
- 30 मई 2015,
- (अपडेटेड 30 मई 2015, 12:49 PM IST)
जब आम आदमी पार्टी में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को लेकर घमासान मचा था तो केजरीवाल ने एक ट्वीट किया था, 'मैं इस झगड़े में नहीं पडूंगा, बल्कि दिल्ली में सरकार चलाने पर ध्यान दूंगा. जनता के भरोसे को किसी भी हालत में नहीं टूटने दूंगा. अब दिल्ली के उप राज्यपाल के साथ उनका झगड़ा भले ही चरम पर पहुंच गया है, लेकिन इसकी शुरुआत तो सिर्फ एक अधिकारी को दस दिन के लिए कार्यभार देने के मामले से हुई थी. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़िए पूरी स्टोरी केवल www.iChowk.in पर.