दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का गुरुवार 16 अगस्त को 50वां जन्मदिन था. गुरुवार को ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शाम 5 बजकर 5 मिनट पर आखिरी सांस ली. कुछ घंटों बाद ही सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल होने लगी, जिसमें केजरीवाल कुछ लोगों की मौजूदगी में जन्मदिन का केक काटते दिखाई दे रहे हैं. जबकि, इससे पहले दोपहर में ही वाजपेयी की नाजुक हालत होने और केरल में भीषण बाढ़ की स्थिति को देखते हुए केजरीवाल ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने की बात कही था. ऐसे में उनकी केक काटते हुए फोटो सामने आना हैरान करने वाला था.
भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मुख्यमंत्री आवास पहुँचे थे, लेकिन @ArvindKejriwal ने अटल बिहारी वाजपेयी जी की खराब तबियत और केरल में बाढ़ की वजह से अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि मैं स्वयं व दिल्ली सरकार केरला के लिए मदद कर रहे हैं, आप लोग भी करें! pic.twitter.com/4YVDX8Uq4z
— AAP (@AamAadmiParty) August 16, 2018
इस वायरल हो रही फोटो में केक के ऊपर 50 नंबर की मोमबत्ती भी लगी दिख ही है. कुछ जगह इस फोटो को गुरुवार शाम का बताया जा रहा है. साथ ही कहा जा रहा है कि वाजपेयी के निधन वाले दिन जब पूरा देश शोक में डूबा था, उसी शाम केजरीवाल अपने जन्मदिन का जश्न मना रहे थे. सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर करने के साथ केजरीवाल की जमकर आलोचना भी की जाने लगी. फोटो के साथ टेक्स्ट में लिखा गया है कि केजरीवाल देश के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम ने फोटो की सच्चाई जानने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खंगाला. ऐसे में आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया रणनीतिकार अंकित लाल की फेसबुक वॉल पर कुछ पोस्ट मिलीं, जिसमें उन्होंने इन बातों का खंडन किया.
अंकित लाल का कहना है- 'ये फोटो सुबह की है जिसको शाम का बताकर शेयर किया जा रहा है. सुबह 8 बजे से ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, एमएलए और दोस्त अरविंद भाई के घर आए हुए थे. अरविंद भाई ने उनके साथ केक भी काटा. दिन में जब अटल जी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने की ख़बर आई तो अरविंद भाई ने मिलने आए लोगों को बताया कि वो और मनीष भाई (सिसोदिया) अटल जी को देखने जा रहे हैं. लोगों से ये भी कहा कि ऐसी परिस्थिति में जन्मदिन मनाने की इच्छा नहीं कर रही. केरल में आई हुई बाढ़ के लिए डोनेट करने को भी कहा. इसके बाद अरविंद भाई एम्स चले गए.'
इसी मैसेज के साथ अंकित लाल ने फेसबुक पर जन्मदिन का एक वीडियो और कुछ फोटो अपलोड किए हैं. वीडियो में वही हॉल और गुब्बारे दिखाई दे रहे हैं जैसा कि वायरल फोटो में है.
वीडियो में केजरीवाल बोलते हुए सुनाई दे रहे है कि पूर्व पीएम वाजपेयी की तबीयत बहुत ख़राब है और केरल में भयानक बाढ़ आई हुई है. जिसके चलते उनको अपना जन्मदिन मनाने का मन नहीं है. वह यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे है कि इस कार्यक्रम के तुरंत बाद वह और मनीष सिसोदिया पूर्व पीएम को देखने एम्स अस्पताल जाएंगे. बता दें कि गुरुवार को दोपहर सवा बारह बजे के आसपास केजरीवाल डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ पूर्व पीएम को देखने एम्स गए थे.
वायरल फोटो में अरविंद केजरीवाल के साथ एक महिला भी खड़ी दिख रही हैं. यह महिला दिल्ली के आरकेपुरम से विधायक प्रमिला टोकस है. इस बारे में प्रमिला टोकस का कहना था कि गुरुवार को हम लोग मुख्यमंत्री के घर उनका जन्मदिन मनाने गए थे और यह फोटो सुबह 11 बजे के आसपास की होगी.
अंकित लाल ने केजरीवाल की केक काटते हुए जो फोटो अपलोड की है, उसमें पीछे दीवार पर एक घड़ी टंगी हुई दिख रही है. अगर ध्यान से उस घड़ी को देखें तो उसमें 11 बजकर 5 मिनट का समय है.

अंकित ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसी कार्यक्रम का एक और वीडियो अपलोड किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि दीवार पर टंगी घड़ी में साढ़े 11 बजे के आसपास का समय हो रहा है. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह कार्यक्रम 11 से साढ़े 11 के आसपास हुआ है.
.@ArvindKejriwal appeals to volunteers to donate for #KeralaFloodRelief and also takes permission from them to visit #AtalBihariVajpayee in AIIMS.
Do watch and RT. pic.twitter.com/VJd83rumzV
— Ankit Lal (@AnkitLal) August 16, 2018
अब इस बात की संभावना बहुत कम है कि कार्यकर्ता रात के 11 बजे केजरीवाल के घर उनका जन्मदिन मनाने गए हो.
पड़ताल से सामने आया कि गुरुवार को सुबह केजरीवाल ने जन्मदिन का केक काटा था, लेकिन ये कहना गलत है कि पूर्व पीएम वाजपेयी के निधन के बाद उन्होंने शाम को अपने जन्मदिन का जश्न मनाया और केक काटा.