दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर तंज कसा है. केजरीवाल ने ट्वीट कर राहुल गांधी से पूछा कि वो कब पीएम मोदी के निजी भ्रष्टाचार का खुलासा कर रहे हैं. राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी.
I am surprised. Congress did not find them suitable for the first list? https://t.co/pymwNfHnl7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 17, 2016
इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने राहुल से कहा कि मिलते रहा करें. पीएम से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में हमारी यात्रा के दौरान किसानों ने मांग रखी थी कि उनका कर्ज माफ किया जाना चाहिए, बिजली बिल हाफ किया जाए और फसल का सही दाम मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माना है कि किसानों की हालत गंभीर है, लेकिन कर्ज माफ करने पर उन्होंने कुछ नहीं कहा सिर्फ सुना.
इससे पहले राहुल गांधी ने राहुल गांधी ने पीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री मुझसे घबराए हुए हैं. मेरे पास उनके भ्रष्टाचार की निजी जानकारी है. पीएम डरकर लोकसभा में नहीं बोलने दे रहे.