आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की कि सविनय अवज्ञा आंदोलन 6 अप्रैल से शुरू होगा. केजरीवाल ने कहा कि वे अपना अनशन जारी रखेंगे और बताया कि उनकी पार्टी ‘बढ़े हुये’ बिलों को जमा नहीं करने के कारण काट दिये गये बिजली और पानी के कनेक्शनों को जोड़ना जारी रखेगी.
उन्होंने कहा कि अगली कार्रवाई की शरुआत महात्मा गांधी की दांडी यात्रा की समाप्ति के दिन शुरू होगी. केजरीवाल का पानी और बिजली के 'बढ़े हुये' बिल के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन 12वें दिन में प्रवेश कर गया.