प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर चीन के आपत्ति जताए जाने के बीच कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि पूर्वोत्तर का यह प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है.
अन्य राज्यों के समान ही है अरुणाचल
राहुल ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘अरुणाचल प्रदेश एक भारतीय राज्य है, तमिलनाडु एक भारतीय राज्य है, झारखंड एक भारतीय राज्य है. इन सभी राज्यों के लिए मेरा रवैया एक जैसा है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. मेरे लिये अरुणाचल प्रदेश किसी अन्य राज्य की तरह ही है, इसमें कोई अंतर नहीं है.’’
संबंधों में सुधार की बात पर साधी चुप्पी
कांग्रेस महासचिव से पूछा गया था कि जब चीन ने प्रधानमंत्री के अरुणाचल प्रदेश जाने पर आपत्ति जताई है, तो ऐसे में वह इस राज्य में युवक कांग्रेस को कैसे मजबूत करेंगे. बहरहाल, राहुल ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया, जिसमें पूछा गया था कि बीजिंग जब ऐसी आपत्ति जता रहा है, तो ऐसे में चीन के साथ संबंधों में सुधार कैसे होगा.