राज्यसभा में आज उपसभापति चुनाव के लिए वोट डाले गए. इस चुनाव में एनडीए के संयुक्त उम्मीदवार हरिवंश सिंह को बड़ी जीत हासिल हुई, अब वह राज्यसभा के वाइस-चेयरमैन होंगे. उनकी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सदन के नेता अरुण जेटली और विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद समेत सभी दलों के नेताओं ने उन्हें बधाई दी.
अरुण जेटली लंबी बीमारी के बाद सदन में लौटे थे, इस दौरान अपने बधाई संदेश के दौरान उन्होंने एक किस्सा सुनाया. जेटली ने बताया कि आखिर क्यों सत्ता पक्ष से वोट पाने के बाद भी उपसभापति विपक्ष के नेता के साथ ही क्यों बैठता है.
जेटली ने कहा, ''आजाद साहब ने कहा कि उस तरफ (विपक्ष) उनकी कृपा ज्यादा बनी रहे. जिन्होंने भी सदन की परंपरा बनाई थी, कुछ सोचा होगा कि उपसभापति को समर्थन यहां (सत्ता पक्ष) से मिलता है लेकिन सीट वहां मिलती है. शायद इसका कारण ये है कि आप (उपसभापति) बैठे विपक्ष के नेता के साथ हैं लेकिन देखते हमारी तरफ हैं. इससे सरकारी कामकाज भी पूरा चलता है और विपक्ष की जो आवाज़ है वह भी लगातार उठती रहती है.''
यहां सुनें अरुण जेटली का पूरा भाषण...
प्रधानमंत्री ने दी बधाई...Sh. Arun Jaitley Speech | Election of Deputy Chairman: https://t.co/eISlvEx01u via @YouTube
— Rajya Sabha TV (@rajyasabhatv) August 9, 2018
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए उपसभापति चुनाव के नतीजों के बाद कहा कि अगस्त क्रांति में बलिया की बड़ी भूमिका थी. हरिवंश भी उसी बलिया से आते हैं. पीएम मोदी ने अरुण जेटली के राज्यसभा में वापस आने पर भी बधाई दी. PM ने कहा कि हरिवंश सिंह कलम के धनी हैं, उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी काफी बढ़िया काम किया. वह हमेशा से गांव से जुड़े रहे, उन्हें कभी शहर की चकाचौंध नहीं अच्छी लगी.