scorecardresearch
 

अरुण जेटली की सुरक्षा बढ़ाकर जेड प्लस श्रेणी की गई

वित्त मंत्री अरुण जेटली की सुरक्षा बढ़ाकर जेड प्लस श्रेणी की कर दी गई है. सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्यॉरिटी फोर्स (सीआईएफएस) के अर्धसैनिक बल के कमांडो उनकी सुरक्षा करेंगे.

Advertisement
X
वित्त मंत्री अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली की सुरक्षा बढ़ाकर जेड प्लस श्रेणी की कर दी गई है. सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्यॉरिटी फोर्स (सीआईएफएस) के अर्धसैनिक बल के कमांडो उनकी सुरक्षा करेंगे.

गृह मंत्रालय ने वीवीआईपी के खतरों को मद्देनजर रखते हुए जेटली की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. जेटली को एक पायलट और एस्कॉर्ट कार के अलावा दो निजी सुरक्षा अधिकारी मुहैया कराये जाएंगे. अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सीआईएसएफ के 60 से ज्यादा कमांडो को सुरक्षा का काम सौंपा गया है.

सुरक्षा के नियमों के तहत दिल्ली में कृष्णा मेमन मार्ग पर स्थित उनके आवास पर भी अर्धसैनिक बल के कमांडो सुरक्षा करेंगे और उनसे मिलने वालों की जांच के लिए मेटल डिटेक्टर डोर लगाया जाएगा.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

Advertisement
Advertisement