पिछले दिनों सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर के नौगाम से गिरफ्तार सैफुल्ला बहादुर अली ने कबूल किया है कि वह लश्कर का आतंकी है. गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी पूछताछ के लिए उसे दिल्ली लेकर आई, जहां उसने कई अहम खुलासे किए.
बताया जाता है कि पूछताछ में बहादुर अली ने साफ शब्दों में कहा कि वह सीमा पार से आया है और लाहौर का रहने वाला है. उसने अपनी उम्र 21 साल बताई है. उससे पूछताछ अभी भी जारी है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर समेत भारत के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं के पीछे पाकिस्तान का हाथ है, यह साफ हो चुका है. इसके स्पष्ट सबूत भी मिल चुके हैं. उन्होंने कहा, 'अब तो पकड़े जाने पर आतंकवादी भी खुद ही बता देते हैं कि उन्हें आईएसआई ने भेजा है.'
There hv been evidences to indicate Pak's hostile role in fomenting,promoting terrorism in India,particularly in J&K-Jitendra Singh(MoS,PMO)
— ANI (@ANI_news) July 28, 2016
Now terrorists who are being captured are themselves confessing they have been sponsored,sent by Pak ISI.Bluff stands called-Jitendra Singh
— ANI (@ANI_news) July 28, 2016
पूछताछ के दौरान हुए ये खुलासे
- पाकिस्तानी आतंकी सैफुल्ला बहादुर अली ने लगभग एक महीने पहले घुसपैठ की थी.
- दो आतंकी इनके साथ आये थे उनके नाम हैं साद भाई और दर्दा भाई. जुलाई में इन दोनों को सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में मार गिराया था.
- सैफुल्ला बहादुर अली उस समय बचकर फरार हो गया था.
- उसके बाद हंदवाड़ा के मनाबाल के जंगलों छिपे रहने के बाद बहादुर अली ने अपने हथियार जिसमे एक AK47, 9 ग्रेनेड और UBGL को छिपा दिया था.
- कुछ दिन बाद पाकिस्तान में बैठे लश्कर के आतंकी हंडलर्स से संपर्क किया और ऑपरेशन करने के निर्देश मिले.
- इन सभी आतंकियों ने मुजफ्फराबाद के लश्कर के चेलाबन्दी कैंप में ट्रेनिंग ली थी.
- बहादुर अली ने लश्कर के दौरा-ए-आम में 21 दिनों की ट्रेनिंग ली थी.
- लश्कर कमांडर साज़िद जट जो कि पाकिस्तान का रहने वाला है इनकी मदद कर रहा था.
- कश्मीर हिंसा का फायदा उठाने का प्लान था.
- साजिद जट पहले भी कश्मीर में मौजूद लश्कर के आतंकियो अबू दुजाना और अबू तल्हा के साथ संपर्क में रहा है और कश्मीर में आतंक को फैलाने के लिए आदेश देता रहा है.
- खुफिया एजेंसी के पास साजिद जट अबू दुजाना और अबू तल्हा के बीच बातचीत के इंटरसेप्ट और मेल के ID और IP एड्रेस भी मौजूद हैं.