जम्मू कश्मीर में कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में गिरफ्तार किए गए सेना के एक जवान के मामले में सेना ने कहा कि इसके लिए एक फास्ट ट्रैक जांच दल का गठन किया जाएगा, जो तथ्यों की जांच करेगा और जो भी इसके लिए दोषी पाया जाएगा, उसपर कार्रवाई करेगा.
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह दल औपचारिक तौर पर जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से रिपोर्ट मिल जाने के बाद गठित कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा, पुलिस अधिकारियों की ओर से जब औपचारिक रिपोर्ट मिल जाएगी, तब एक फास्ट ट्रैक जांच दल का गठन कर दिया जाएगा, जो तथ्यों की जांच करेगा और अगर किसी प्रकार की अनियमितता सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.’